Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का ट्रायल 18 दिसंबर को – सतीश राजू

पटना : भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर 21 से 25 दिसंबर 2024 तक होने वाली 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन का ट्रायल 18 दिसंबर को पटना राजेंद्र नगर स्थित शाखा ग्राउंड में सुबह 07 बजे से किया जायेगा |

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने बताया कि ट्रायल के आधार पर टीम का चयन होगा और चयनित खिलाड़ी मोइनुलहक स्टेडियम में 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशम में शामिल होंगी। पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया, बैठक में मुख्य रूप से राजीव रंजन यादव, विकास सिंह, बिपुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

श्री राजू ने कहा कि ट्रायल हेतु अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी नीचे दिए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क कर ट्रायल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कंचन कुमारी – 9142842104, मोहित कुमार – 9334995225

 

Read More

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में इंटर स्कूल खेल उत्सव का शानदार आगाज

पटना, 16 दिसंबर। स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेल उत्सव “एक्सेल्सियर – 2024 ” का शानदार आगाज 16 दिसंबर यानी सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन अमित प्रकाश, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड, उप प्रधान अशफ़ाक इकबाल एवं प्राथमिक वर्ग की डायरेक्टर सुश्री गीता. एस द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में खेल के महत्व को बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम-नृत्य, संगीत एवं छात्र-छात्राओं द्वारा परेड किया गया। निष्ठा पूर्वक खेल खेलने हेतु छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया। मुख्य अतिथि ने छात्र व छात्राओं को संबोधित कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में कुल 15 विद्यालयों के 568 बच्चे भाग लेने के लिए उपस्थित हुए। तीन दिवसीय इस अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में 16 से 18 दिसंबर तक विद्यालय प्रांगण में फुटबॉल, बास्केटबॉल वालीबॉल एवं एथलेटिक्स तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों में उत्कृष्ट शारीरिक व सामूहिक क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया है। मशाल रिले, ज्योति प्रज्वलन एवं धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ ही प्रथम दिवसीय उद्घाटन समारोह का समापन किया गया। खेलकूद के इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में खेल भावना का विकास करना तथा परस्पर रोमांच, उत्साह और स्पर्धा के माध्यम से खेल कूद के महत्व को बताने का सार्थक प्रयास ही विद्यालय का लक्ष्य है।

विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम

फुटबॉल : संत माइकल हाईस्कूल ने लिटेरा वैली स्कूल को 3-0 जबकि ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल ने त्रिभुवन स्कूल को 3-1 से हराया।
कबड्डी : लिटेरा वैली ने लिटेरा पब्लिक स्कूल, त्रिभुवन स्कूल ने लिटेरा पब्लिक स्कूल, फतुहा और बिशप स्कॉट ने लीड्स एशियन स्कूल को पराजित किया।

बॉस्केटबॉल बालक : सेंट माइकल ने त्रिभुवन को 26-4, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल ने बी.डी पब्लिक स्कूल को 25-6 से हराया।
बास्केटबॉल बालिका में संत माइकल हाईस्कूल ने ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल को 12-2 से मात दी।

Read More

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का ट्रायल 18 दिसंबर को – सतीश राजू

पटना : भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर 21 से 25 दिसंबर 2024 तक होने वाली 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन का ट्रायल 18 दिसंबर को पटना राजेंद्र नगर स्थित शाखा ग्राउंड में सुबह 07 बजे से किया जायेगा |

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने बताया कि ट्रायल के आधार पर टीम का चयन होगा और चयनित खिलाड़ी मोइनुलहक स्टेडियम में 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशम में शामिल होंगी। पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया, बैठक में मुख्य रूप से राजीव रंजन यादव, विकास सिंह, बिपुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

श्री राजू ने कहा कि ट्रायल हेतु अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी नीचे दिए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क कर ट्रायल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कंचन कुमारी – 9142842104, मोहित कुमार – 9334995225

 

Read More

डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में सभी वरीय खिलाड़ियों ने जीते प्रथम चक्र के मुकाबले

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन में आज से शुरू हुए डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।

लंबे समय के अंतराल के बाद खेल रहे पटना के वरीय खिलाड़ी और प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुमन कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह ,पीके सिंह, सुधीर कुमार सिन्हा, किशन कुमार , वाई पी श्रीवास्तव , विजय कुमार, विवेक शर्मा , रूपेश रामचंद्र ,विक्की विशाल ,राम चरण, पीयूष कुमार समेत तकरीबन सभी वरीय खिलाड़ियों ने आज अपने प्रथम चक्र के मुकाबले जीत लिए।

इसके पूर्व आज सुबह हुए प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि विधान पार्षद श्रीमती अनामिका सिंह ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बिहार की उभरती हुई युवा खिलाड़ी अंकिता रज के साथ बाजी खेलकर किया।

इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, पूर्व सचीव अजीत कुमार सिंह , प्रतियोगिता निदेशक संजीत सौरभ ,प्रतियोगिता संयोजक विपल सुभाषी, मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव शशिनन्द कुमार ने किया।

आज के मुख्य परिणाम इस तरह रहे :

  • सुमन कुमार सिंह ने अर्जुन देवराज को
  • सुजीत कुमार सिन्हा ने अर्णव कृष को ,
  • पीके सिंह ने अर्श शरीन को सुधीर कुमार सिन्हा ने
  • आरसी को किशन कुमार ने आर्य जायसवाल को
  • वाई पी श्रीवास्तव ने आर्यन सिंह को
  • विजय कुमार ने आर्य विजय गुप्ता को
  • विवेक शर्मा ने आशीष कुमार को रूपेश रामचंद्र ने
  • आशुतोष राज को एवं विक्की विशाल ने अथर्व कुमार को पराजित किया
Read More

बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट : एसपीएस सीसीसी व स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना, 16 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 16 दिसंबर को खेले गए मैचों में एसपीएस सीसीसी और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। 

एसपीएस सीसीसी ने हैप्पी हाईस्कूल को 4 विकेट जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड को 2 रन से हराया।

पहला मैच

टॉस एसपीएस सीसी ने जीता और हैप्पी हाईस्कूल को बैटिंग का न्योता दिया। हैप्पी हाईस्कूल ने पहले खेलते हुए 24 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाये। प्रकाश कुमार ने 18 जबकि कृष्णा तिवारी ने 17 रन की पारी खेली। अनिमेष ने 3 जबकि वैभव ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में एसपीएस सीसी ने 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आलोक ने 48 गेंद में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 59 रन बनाये। विजेता टीम के अनिमेष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच

स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाये। अभिनव सिन्हा ने 69 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड की टीम 22 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन राज ने 56 रन की पारी खेली। विजेता टीम के अभिनव सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

हैप्पी हाईस्कूल : 24 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन, प्रकाश कुमार 18, कृष्णा तिवारी नाबाद 17, अतिरिक्त 44, साहिल 1/15, अनिमेष 3/19, अक्षय राज 1/17, लक्की राज 1/11, वैभव 2/3

एसपीएस सीसी : 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन, आलोक नाबाद 59, लक्की राज 10, अतिरिक्त 27, कृष्णा तिवारी 2/24, विशाल कुमार 1/26, आरव अरविंद 3/1,

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 22 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन, आयुष्मान नाबाद 27, अभिनव सिन्हा 69, आदित्य सिंह नाबाद 9, अतिरिक्त 46, उज्ज्वल 1/32

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड : 22 ओवर में 149 रन, आर्यन राज 56 रन, आदित्य कुमार 12, सत्यम 17,अतिरिक्त 41, आशीष कुमार 3/34, अभिनव सिन्हा 30, आदित्य 1/26, आयुष्मान 1/11

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.