पुनारख के चिंता देवी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में NOIC क्रिकेट एकेडमी पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए KBK क्रिकेट एकेडमी लखीसराय को 7 रनों से हराकर जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में पटना के आयुष आनंद ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
NOIC की पारी:
NOIC क्रिकेट एकेडमी पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनर आयुष आनंद, जो बिहार अंडर-16 टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, ने मोनू के साथ पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की। मोनू के आउट होने के बाद भी आयुष ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 97 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत NOIC ने 6 विकेट खोकर 248 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
KBK की पारी:
जीत के लिए 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KBK क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन अंकीत राज ने एक छोर संभालते हुए साहसिक पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। KBK की पूरी टीम 35 ओवर में 241 रन पर सिमट गई, और NOIC ने 7 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
खास प्रदर्शन:
आयुष आनंद (NOIC): 105 रन (97 गेंद, 13 चौके)
अंकीत राज (KBK): 93 रन (85 गेंद, 13 चौके)
आयुष आनंद की इस शानदार पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें मैच का हीरो बना दिया। NOIC की इस जीत से टीम का मनोबल और ऊंचा हो गया है।


वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।


