पुनारख के चिंता देवी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में NOIC क्रिकेट एकेडमी पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए KBK क्रिकेट एकेडमी लखीसराय को 7 रनों से हराकर जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में पटना के आयुष आनंद ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
NOIC की पारी:
NOIC क्रिकेट एकेडमी पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनर आयुष आनंद, जो बिहार अंडर-16 टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, ने मोनू के साथ पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की। मोनू के आउट होने के बाद भी आयुष ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 97 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत NOIC ने 6 विकेट खोकर 248 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
KBK की पारी:
जीत के लिए 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KBK क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन अंकीत राज ने एक छोर संभालते हुए साहसिक पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। KBK की पूरी टीम 35 ओवर में 241 रन पर सिमट गई, और NOIC ने 7 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
खास प्रदर्शन:
आयुष आनंद (NOIC): 105 रन (97 गेंद, 13 चौके)
अंकीत राज (KBK): 93 रन (85 गेंद, 13 चौके)
आयुष आनंद की इस शानदार पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें मैच का हीरो बना दिया। NOIC की इस जीत से टीम का मनोबल और ऊंचा हो गया है।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


