Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

वाईसीसी और एसीसीए इलेवन अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में

पटना। अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 3 नवंबर, 2024 यानी रविवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी और एससीए इलेवन ने जीत हासिल की। वाईसीसी ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी को 6 रन और एससीए इलेवन ने जीसीए ब्लू को 8 विकेट से हराया। इस जीत के बाद दोनों टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं।

पहला मैच
टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन बनाये। पीयूष ने 56 रन की पारी खेली। जगुआर क्रिकेट एकेडमी के आर्यन राज ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाये।

जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। एके राय ने 44 रन की पारी खेली। वाईसीसी के केशव और पीयूष ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के पीयूष को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच
दूसरे मैच में एससीए इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जीसीए ब्लू की टीम 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाये। अगस्त्या ने 40 रन बनाये। एससीए इलेवन की ओर से सन्नी ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में एससीए इलेवन ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। केशव ने 63, प्रत्यूष विनायक ने 52 की पारी खेली। विजेता टीम के सन्नी कुमार को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चंदन डेल्टिक मोटर्स के ऑनर चंदन और करण ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वाईसीसी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन, पीयूष 56, अनमोल 23, सुशांत 12, हर्ष राज 20, अतिरिक्त 29,कृष कश्यप 1/16, आदित्य 1/25, दिलखुश यादव 1/32, प्रणय कुमार 1/24, आर्यन राज 4/18, पृथ्वी राज पांडेय 1/13

जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन, एके राय 44, सचिन कुमार 42, आशीष गुप्ता 35, सुजल राज नाबाद 22, पीयूष 2/21, संतोष 1/21, केशव 2/3

दूसरा मैच
जीएसए ब्लू : 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन, अगस्त्या 40, सौरभ 20, कुमार रोहितास 14, अनीस कुमार 27, सैम शहबाज 19, अतिरिक्त : 25 कृष 1/44, सन्नी कुमार 3/9, कमल 1/34, प्रत्यूष विनायक 1/39, विराज 1/15, आदित्य राज 1/7

एससीए इलेवन : 11.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन, कृष 13, विराज 12, प्रत्यूष विनायक नाबाद 52, केशव नाबाद 63, तनवीर 1/25,सौरभ कुमार 1/22

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग : दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी

पटना, 23 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दीघा के मिथिला कॉलोनी स्थित सुपर ओवर क्रिकेट क्लब में आयोजित दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से कुल 73 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस ट्रायल में कुल 229 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल एसडीवी स्कूल, कुरथौल में 29 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा। ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

खिलाड़ियों के नाम

प्रणय राज सिन्हा, अंकुश यादव, सम्यक पाठक,रौनक वर्धन, अनंजय कुमार सिंह, अभय कुमार, अयान आर्यन, विशाल शेखर, राय रोहित कुमार, शाश्वत राय, हर्ष रंजन, आथव सिंह, प्रिंस कुमार राज, अंश राज ठाकुर, रुद्रांश कुमार, अबु सकवान, विशेष कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, समर प्रताप सिंह, यश राज सिंह,ईशान राज श्रीवास्तव,शिवम अखौरी, आकाश कुमार, विराट वैभव, आदित्य राज, अमित राज, ईशांत मिश्रा, अर्णव ठाकुर, नमन राज, पीयूष रंजन, जमेश कुमार प्रियर्शी, आयुष कुमार, सामर्थ सात्विक, हुजाफिया अख्लाक, आयुष अमन, आर्यन कुमार सिंह, आर्यन, प्रिंस सिंह, श्रेष्ठ कुमार, आयुष्मान सिंह, हिमांशु कुमार, स्वजीत दक्षत, सम्राट देव सिंह, आयुष रंजन, तेजस राय, पीयूष कुमार, अभय यादव, गौतम कुमार, राहुल शाह, सुप्रसन्न सिंह, मन्नत राज, वेदांत झा, अभिनव आनंद, मोहम्मद कैफ, अर्णव श्रेष्ठ, सार्थक कुमार, साहिल कुमार, प्रत्यूष राज, पवन कुमार, युवराज, कुमार कृष्णा, अभिनव कुमार यादव,अदम्या कस्तुभ, हिमांशु गुप्ता, शुभम कुमार, प्रियांशु कुमार, अंश राज, आशीष कुमार, प्रेम कुमार, करमवीर सिंह, अनुज कुमार।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में लगी खिलाड़ियों की लंबी लाइन

पटना, 22 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दीघा के मिथिला कॉलोनी स्थित सुपर ओवर क्रिकेट क्लब में आयोजित दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का लंबी लाइन देखने को मिली। इस ट्रायल में कुल 229 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

दूसरे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन पटना नगर निगम की उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने खिलाड़ियोंसे परिचय प्राप्त कर दिया। इस सबों ने खिलाड़ियों को शुभकामना एवं बधाई दी।

ट्रायल टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती की देखरेख में सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सेलेक्टर के रूप में हामिद अंसारी, कुंदन, प्रिंस और यतेंद्र मौजूद थे।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि दूसरे सेलेक्शन ट्रायल का रिस्पांस देख कर हम सबों का काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे होने वाले अन्य ट्रायलों में खिलाड़ियों की और ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने बताया कि कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल एसडीवी स्कूल, कुरथौल में 29 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे।

उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

वाईसीसी की टीम चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

पटना, 22 दिसंबर। वाईसीसी ने चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां इस का मुकाबला जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में वाईसीसी ने एसपीएस सीसीसी को 125 रन से हराया। 

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए पवन यादव (72 रन) और सुशांत (59) के अर्धशतकों की मदद से 25 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन बनाये।

जवाब में आदित्य पांडेय (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एसपीएस सीसीसी की टीम 18.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन, नीतीन 34, तेजस्वी चौहान 17, पवन यादव 72, सुशांत 59,अतिरिक्त 15,साहिल 2/43, मिथुन 2/33, आदित्य राज 1/36, अनिमेष 2/37

एसपीएस सीसीसी : 18.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट लक्की राज 12,साहिल 29, अनिमेष 11, मिथुन 18, अतिरिक्त 17, उज्ज्वल 1/33, आदित्य पांडेय 5/26, मनोज सिन्हा 1/7,केशव रघुवंशी 1/24, सुशांत 1/1

Read More

चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट में एसपीएस सीसीसी विजयी

पटना, 21 दिसंबर। चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में एसपीएस सीसीसी ने सीएमएस एकेडमी को 44 रन से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में एसपीएस सीसीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 164 रन बनाये। जवाब में सीएमएस एकेडमी की टीम 20.4 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एसपीएस सीसीसी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन, लक्की राज 28, स्पर्श 34, साहिल 14, वैभव 25, बिपिन कुमार 17, अतिरिक्त 27, प्रशांत कुमार 2/25, कृष्णा 2/26, राज कुमार यादव 1/37, आयुष कुमार 3/15, सागर 1/22

सीएमएस एकेडमी : 20.4 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट तपीश कुमार 27, राजवीर सिंह 13, विष्णु शर्मा 19, आयुष कुमार 20, वतन प्रकाश पांडेय 22, साहिल 1/32, बिपिन 3/20, आदित्य राज 5/22, लक्की राज 1/13

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.