पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत आज का मुकाबला द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया।
कप्तान शिवशंकर के नेतृत्व में विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम की ओर से आदित्य ने 55 रन और मिथुन ने 45 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 154 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अभिजीत ने 7 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
जवाब में उतरी द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 155 रन का लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते पूरा किया। सुमंगल ने 56 रन की शानदार पारी खेली, जबकि राजन ने 12 रन बनाए। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य, शिवशंकर, मिथुन और नजीद ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन अंत में द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमंगल कुमार को दिया गया।
कल यानी 13 नवम्बर 2024 को महाराजा क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच अगला मैच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जाएगा।