December 17, 2024
No Comments
पटना, 17 दिसंबर। बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 17 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने सुपर ओवर में स्कूल ऑफ क्रिकेट जबकि बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना ग्रीन को 193 रन से पराजित किया।
पहला मैच
स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम भी 23 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बना लिये। परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया। स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 1 ओवर में 1 विकेट पर 3 रन बनाये। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने 2 गेंद में 6 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आयुष को राज्य कर अपर आयुक्त ललित कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन, मनीष यादव 13, अगस्त्या 43, शहरयार नफीस 46,अतिरिक्त 36, आशीष 1/19, अभिनव सिन्हा 1/24, रौनक कुमार 1/19, आदित्य सिंह 1/33
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन, आयुष्मान 12, अभिनव सिन्हा 39, रौनक कुमार 44,अतिरिक्त 38, कुमार कर्तव्य 1/30, मनीष यादव 1/24, प्रियांशु यादव 1/11, आदर्श 1/17, आयुष कुमार 3/26
सुपर ओवर
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 1 विकेट पर 3 रन ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 0.2 ओवर में 6 रन
दूसरे मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए प्रियांशु कुमार (99 रन) और आदित्य राज (72 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 254रन बनाये।
जवाब में टर्फ एरिना ग्रीन की टीम 10.5 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में दो विकेट पर 254 रन, प्रियांशु कुमार नाबाद 99, आदित्य राज 72, पुस्कर नाबाद 29, अतिरिक्त 50, रितिक 1/32, शौर्या 1/28
टर्फ एरिना ग्रीन : 10.5 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट दर्श कुमार 12,सैफुल हक 17, अतिरिक्त 18, आर्यन भेलारी 3/15, बालाजी 1/25, ओम प्रकाश 2/1, प्रिंस कुमार 2/2