अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अमेचर शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज कैंडिडेट मास्टर रेयान मोहम्मद ने विजेंद्र कुमार को पराजित कर 8 अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।
पांच दिनों तक मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित रवि नंदन सहाय स्मृति इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के अंतिम चक्र मेंप्रथम दो बोर्ड पर चार खिलाड़ी सात अंको के साथ शीर्ष पर खेल रहे थे। प्रथम बोर्ड पर रेयान ने विजेंद्र के खिलाफ जहाँ सफ़ेद मोहरों से बाजी जीत ली वहीं दो नंबर बोर्ड पर आशुतोष एवं विवेक शर्मा की बाजी अनिर्णित समाप्त हुई। इस तरह शीर्ष चार खिलाड़ियों के बीच से रेयान ने अपने खाते में पुरे अंक जोड़ते हुए आठ अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।
पुरस्कार वितरण समारोह के दिवस पर सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार, मुख्य निर्णायक नंद किशोर ने उपस्थित रहे एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।
अंतिम चक्र के आधार पर घोषित मेधा सूची के अनुसार राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु विभिन्न रेटिंग श्रेणीयों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
प्रतियोगिता के आधार पर घोषित अंतिम मेधा सूची इस प्रकार है :
प्रथम स्थान पर पटना के रेयान मोहम्मद, द्वितीय स्थान पर पटना के आशुतोष कुमार, तृतीय स्थान पर पटना के विवेक शर्मा, चौथे स्थान पर बेगूसराय के किशन कुमार, पांचवें स्थान पर पटना के अविनाश कुमार यादव, छठे स्थान पर पटना के मिनहाज उल होदा, सातवें स्थान पर मुजफ्फरपुर के विजेंद्र कुमार, आठवें स्थान पर दरभंगा के ऋषि राज भारद्वाज, नौवें स्थान पर खगड़िया के शुभम कुमार एवं दसवें स्थान पर पटना के आलोक प्रियदर्शी रहें।