KRIDA NEWS

Ranji Trophy में बिहार की लगातार तीसरी हार, मध्य प्रदेश ने पारी और 108 रनों से हराया

पटना, 9 नवंबर। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अंतर्गत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सकीबुल गणि, वैभव सूर्यवंशी और सचिन कुमार सिंह को छोड़ बाकी बैटरों ने दूसरी पारी में धैर्य नहीं दिखाया और आया राम गया राम की तर्ज पर पवेलियन लौटते गए और अंतत: बिहार के खाते में आयी पारी की हार। मध्यप्रदेश ने बिहार को पारी व 108 रन से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये। 240 रन की शानदार पारी खेलने वाले मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

इस मैच में मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 616 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बिहार ने अपनी पहली पारी में 347 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में बिहार की टीम 161 रन पर ऑल आउट हो गई।

मैच के अंतिम व चौथे दिन बिहार ने अपनी पहली पारी की शुरुआत तीसरे दिन के 8 विकेट पर 331 रन से आगे शुरू किया। तीसरे दिन के अविजित कप्तान वीर प्रताप सिंह का साथ देने शब्बीर खान उतरे। दोनों के बीच 15 रन की साझेदारी हुई और चौथे दिन बिहार को पहला झटका शब्बीर खान के रूप में लगा जो सारांश जैन की गेंद पर विकेटकीपर हिमांशु मंत्री द्वारा विकेट के पीछे लपके गए। शब्बीर खान ने 5 रन बनाये। अभी टीम के स्कोर में 1 रन ही जुटा था कि कप्तान वीर प्रताप सिंह को सारांश जैन ने बोल्ड आउट कर बिहार की पहली पारी को 347 रन पर समेट दिया और मेजबान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया।

पहली पारी में बिहार की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 37, वैभव सूर्यवंशी ने 5, बाबुल कुमार ने 47, सकीबुल गणि ने 3, विपिन सौरभ ने 71, आयुष लोहारुका ने 76, सरमन निगरोध ने 34,वीर प्रताप सिंह ने 14, शब्बीर खान ने 5 रन बनाये। हिमांशु सिंह बिना खाता खोले नाबाद रहे।

मध्यप्रदेश की ओर से पहली पारी में सारांश जैन ने 108 रन देकर 5, कुमार कार्तिकेय सिंह ने 90 रन देकर 2, आर्यन पांडेय ने 44 रन देकर 2, वेंकटेश अय्यर ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

फॉलोऑन खेलने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। 4 रन के योग पर पीयूष कुमार सिंह के रूप में पहला झटका लगा। पीयूष कुमार सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का साथ देने बाबुल कुमार आये पर पहली पारी जैसा विकेट पर बाबुल नहीं टिक पाये। 9वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने अपनी ही गेंद पर उन्हें कैच पकड़ा और बिहार को दूसरा झटका दे डाला। इस समय टीम का स्कोर 38 रन था।

इधर वैभव सूर्यवंशी पिछले रणजी मुकाबले से बेहतर करते हुए अपने पहले अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे पर कुमार कार्तिकेय सिंह ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिकेय सिंह की गेंद पर सुब्रांशु सेनापति ने लपक लिया। वैभव सूर्यवंशी ने 43 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 41 रन बनाये। यह उनका रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। विपिन सौरभ (3 रन), आयुष लोहरुका (1 रन) और सरमन निगरोध (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए पर इस ढहती पारी को रोकने के लिए सकीबुल गणि को सचिन कुमार सिंह का साथ मिला। सकीबुल व सचिन के बीच 182 गेंद की साझेदारी हुई और 67 रन बने। चाय काल तक लग रहा था कि यह जोड़ी अगर जमीं रही बिहार मैच बचाने में सफल हो जायेगा।

इस जमी जोड़ी को दूसरी पारी के 53.1 ओवर में कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर हिमांशु मंत्री ने सचिन कुमार सिंह कैच पकड़ कर तोड़ दी। इस समय टीम का स्कोर 138 रन था। इस स्कोर पर वीर प्रताप सिंह का विकेट गिर गया। शब्बीर खान ने कुछ देर तक सकीबुल गणि का साथ दिया और इन दोनों के बीच 23 रन की साझेदारी हुई। 161 रन के टीम स्कोर बिहार का नौवां विकेट शब्बीर खान और दसवां विकेट हिमांशु सिंह के रूप गिरा और बिहार की दूसरी पारी 161 रन पर सिमट गई। सकीबुल गणि ने 151 गेंद में 10 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली।

बिहार की दूसरी पारी में पीयूष कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी ने 41, बाबुल कुमार ने 5, सकीबुल गणि ने नाबाद 76, विपिन सौरभ ने 3, आयुष लोहरुका ने 1, सरमन निगरोध ने 8, सचिन कुमार सिंह ने 15, वीर प्रताप सिंह ने 0, शब्बीर खान ने 7 रन बनाये।

मध्यप्रदेश की ओर से कार्तिकेय सिंह ने 40 रन देकर 4, कुलवंत खेज्रोरिया ने 33 रन देकर 3,आर्यन पांडेय ने 23 रन देकर 1, सारांश जैन ने 40 रन देकर 1, वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Read More

Ranji Trophy 2025-26 : आयुष लोहारूका के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में बिहार, अरुणाचल पर बनाई 343 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 का बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के सामने 343 रनों की बढ़त बना ली है।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम 32.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

आयुष लोहारूका ने जड़ा दोहरा शतक

पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी बिहार टीम ने 52 ओवर में 2 विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी को 116.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन तक पहुंचाया। बिहार की बल्लेबाजी में आयुष लोहारूका ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 247 गेंदों पर 37 चौके और 1 छक्का की मदद से 226 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा साकिबूल गनी ने 86 गेंदों पर 6 चौकों से 59 रन, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों से 52 रन, सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के से 75 रन बनाए। प्रताप ने 24 रन, अमोद यादव और नवाज़ ने 2-2 रन का योगदान दिया जबकि हिमांशु सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 3 मेडन सहित 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 1 मेडन सहित 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 3 मेडन सहित 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 1 मेडन सहित 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की अच्छी शुरुआत

दूसरे दिन के खेल में अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दूसरे दिन की समाप्ति तक अरुणाचल प्रदेश ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बनाए हैं। बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 5 ओवर में 2 मेडन देकर 15 रन पर 1 विकेट और हिमांशु सिंह ने 7 ओवर में 2 मेडन देकर 20 रन पर 1 विकेट हासिल किया है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Read More

Ranji Trophy 2025-26: साकिब के ‘छक्के’ और आयुष की शतकीय पारी से पहले दिन बिहार मजबूत स्थिति में, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाई 178 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल समाप्ति तक बिहार ने 178 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। पहले दिन का खेल पूरी तरह बिहार के नाम रहा।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन बिहार के गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के आगे उनकी पारी 32.3 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में सिद्धार्थ बालोदी ने 43 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन, अभिनव सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौकों के साथ 14 रन, डोरिया ने 34 गेंदों में 2 चौके लगाकर 13 रन और कमशा यंगफो ने 35 गेंदों में 1 चौका लगाकर 13 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

साकिब का छक्का

बिहार की गेंदबाजी प्रभावी रही। साकिब हुसैन ने शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन और 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 2 मेडन और 25 रन देकर 1 विकेट तथा सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 मेडन और 7 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

आयुष की नाबाद शतकीय पारी

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने मजबूत शुरुआत की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 52 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए। बल्लेबाजी में उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 5 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए, जबकि अर्णव किशोर ने 70 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली। मुख्य आकर्षण रहे आयुष लोहारूका, जिन्होंने 163 गेंदों पर 26 चौके और 1 छक्का लगाकर 155 रन की प्रभावी पारी खेली। कप्तान साकिबुल गनी 74 गेंदों में 6 चौके लगाकर 56 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं।

अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 8 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि डोल ने 10 ओवर में 2 मेडन और 26 रन खर्च किए। लाइमरा डाबी ने 13 ओवर में 2 मेडन के साथ 53 रन दिए, अभिनव सिंह ने 7 ओवर में 47 रन, टेची नेरी ने 3 ओवर में 22 रन, टंर मोहित ने 7 ओवर में 35 रन और डोरिया ने 4 ओवर में 20 रन दिए।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि मैदान पर अंपायर की भूमिका में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी हैं।

 

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में टर्फ एरिना ब्लू और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना, 15 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर खेले जा रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में टर्फ एरिना ब्लू और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। टर्फ एरिना ब्लू ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 6 विकेट जबकि लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एनएसए को 7 विकेट से पराजित किया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 21 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अंश ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 40 रन बने। टर्फ एरिना ब्लू के लिए शौर्या ने 4 विकेट और आकाश कुमार ने 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरिना ब्लू ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की ओर से यश वर्मा ने नाबाद 45 और अनमोल कुमार ने 31 रन बनाए। उनके साथ यश राज (13) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से निखिल ने एक मात्र विकेट चटकाये। बाकी प्लेयर रन आउट हुए। शौर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन, अंश 38, अतिरिक्त 40, शौर्या 4/12, यश राज 2/14, आकाश कुमार 3/19! टर्फ एरिना ब्लू : 15.5 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन, यश राज 13, अनमोल कुमार 31, यश वर्मा नाबाद 45, अतिरिक्त 17, निखिल कुमार 1/28

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनएसए की टीम 21 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन पर बनाये। टीम की ओर से भार्गव कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि अदिविक (17) और अनुनय (16) ने योगदान दिया। विनय कुमार ने 5 ओवर में 3 विकेट चटकाए, वहीं विराट और आशीष ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की ओर से भविष्य कुमार (नाबाद 59) और विनय कुमार (21) ने अहम योगदान दिया। विराट ने 16 रन की पारी खेली। विनय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एनएसए : 21 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन, आदविक 17, भार्गव कुमार 30, उत्कर्ष कुमार 10, अभिनव 12, अनुनय नाबाद 16, अतिरिक्त 46, विराट 1/26, विनय कुमार 3/19! लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन, भविष्य कुमार नाबाद 59, विनय कुमार 21, विराट 16, अतिरिक्त 34, सरविष्ट कुमार 1/16, शाश्वत 1/28

Read More

रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए मोइनुल हक स्टेडियम तैयार, बिहार का सामना अरुणाचल प्रदेश से; वैभव पर टिकी है निगाहें

पटना: बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले के लिए मोइनुल हक स्टेडियम, पटना पूरी तरह तैयार है। कल से इसी मैदान पर बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने आज अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया और अपने-अपने खिलाड़ियों की रणनीति को अंतिम रूप दिया।

बिहार टीम के खिलाड़ियों में इस मुकाबले को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। टीम के उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी इस बार सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद वे पहली बार अपने घरेलू मैदान पर बिहार टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे। अभ्यास सत्र के दौरान वैभव को नेट्स पर विशेष रूप से बल्लेबाजी और स्लिप कैचिंग पर ध्यान देते हुए देखा गया।

बिहार टीम ने इस सीजन की शुरुआत को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अपनी तैयारी पर खास फोकस रखा है। खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में समन्वय बनाकर बेहतर तालमेल दिखाया। वहीं अरुणाचल प्रदेश की टीम भी अपने पहले मुकाबले को लेकर पूरी तरह तैयार नज़र आई और उन्होंने भी बल्लेबाजी क्रम में मजबूती लाने पर जोर दिया।

बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच यह मुकाबला कल से शुरू होगा, जो चार दिनों तक खेला जाएगा। सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि बिहार टीम रणजी ट्रॉफी के अपने इस शुरुआती मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। बीसीए के पदाधिकारियों ने भी टीम से मुलाकात कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.