श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी (HPCA) ने दुर्गापुर क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला पश्चिम बंगाल के सियूरी, मालदा में खेला गया।
दुर्गापुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 139 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। टीम के लिए रवीद्र यादव ने 43 रन, और अरन्या साहा ने 19 रन की अहम पारियां खेली। HPCA के गेंदबाज आयुष वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए (5/23), जबकि नमन आनंद (3/28) और अंकित (1/22) ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
जवाब में HPCA ने 34.4 ओवर में 140/6 का स्कोर बनाकर लक्ष्य को हासिल किया। दिव्यांशु ने 38 रन, उज्जवल ने 27* रन और भार्गव ने 21 रन बनाये। टीम की जीत में इनकी अहम भूमिका रही।
HPCA के गेंदबाजों ने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। आयुष वर्मा को उनके शानदार 5 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ HPCA ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत स्थिति बनाई है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


