आगामी 16 दिसम्बर से पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन मे डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में कुल चार लाख की इनामी राशि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त मेगा माइंड चेस क्लब के द्वारा आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी आयोजन सचिव शशिनन्द कुमार, प्रतियोगिता के संयोजक विपल सुभाषी अथवा प्रतियोगिता निदेशक संजीत सौरव से संपर्क कर सकते हैं।
ध्यातव्य है कि पटना में पहली बार इतने बड़े पुरस्कार राशि की फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


