Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

कूच बिहार: बिहार और झारखंड की टीमों ने किया जमकर अभ्यास

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 20 से 23 नवंबर तक चलने वाली कूच बिहार ट्रॉफी मैच की पूरी तैयारी हो गई है। मैच से एक दिन पहले मंगलवार को स्टेडियम के प्रेक्टिस विकेट पर दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया।

इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी एन अर्जुन यादव, अंपायर धर्मेश कुमार भारद्वाज, मिलिंद भट्ट पटना पहुँच चुके है। इस मैच के लिए सिनीयर विडियो एनालिस्ट अभिषेक यादव, वीडियो एनालिस्ट मृत्युंजय शर्मा, ऑनलाइन स्कोरर नितेश कुमार, मैनुअल स्कोरर अभिनव कुमार की नियुक्ति की गई है।

इस मैच के ए सी एल यू अजीत पांडे तथा सहायक अंपायर राजीव नन्दन सिंह होंगे। दोनों टीमों ने मोइनुल हक स्टेडियम में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का जम कर अभ्यास किया।

दोनों टीम इस प्रकार है:

बिहार टीम: मो आलम-कप्तान, अदित्या सिन्हा, गौतम कुमार, पृथ्वी राज, अनुभव सिंह, पार्थ, मो तौफीक-विकेटकीपर, आयुष राज- विकेटकीपर, वासुदेव प्रसाद सिंह-उप कप्तान, कुमार तेजश्वी यादव, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, सुमन कुमार, बादल कुमार, अगस्त्या, नितेश गुल्ली, अदित्या राज, सूर्यम राज, शाश्वत गिरि, आयुष कुमार सिंह, दीपेश कुमार गुप्ता, आरव झा।

स्पोर्ट स्टाफ: संजय कुमार-कोच, मो. रहमतुल्लाह-सहायक कोच, मो शहवाज़ अहमद खान -फिजिओ, अभिषेक कुमार –ट्रेनर, मनीष आनंद-मैनेजर।

झारखंड टीम: ब्रजेश दत्ता-कप्तान, तनिश चौबे-उप कप्तान, वत्शल तिवारी, चैतन्य बीर, कृष शर्मा, विवेक कुमार, सेंतु कुमार यादव, लक्ष्य कौशिक, विभु कुमार, गौरव कुमार, प्रिंस मिश्रा, ईशान ओम, रायन सापकोटा, शिवांश, आयुष कुमार, रोहित कुमार।

स्पोर्ट स्टाफ: इशांक जग्गी-हेड कोच, सन्नी गुप्ता-कोच, शाबीर हुसैन-कोच, रंचल चौधरी-फिजिओ, राजेश कुमार-ट्रेनर, उमेश कुमार पाठक-मैनेजर।
रूपक कुमार-लाइजनिंग ऑफिसर।

Read More

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी: टीम B ने टीम C को 33 रनों से हराया

रांची, 19 नवंबर 2024: आज जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच में टीम B ने टीम C को 33 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम B ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए।

टीम B की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 70 रन बनाए, जबकि तेजल ने 15 गेंदों में 24 रनों का योगदान किया।

टीम C की गेंदबाज आरती केदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए, लेकिन फिर भी टीम C को जीत के लिए पर्याप्त रन नहीं मिल सके।

जवाबी पारी में टीम C की बल्लेबाज शरण्या गढ़वाल ने 22 गेंदों में नॉट आउट 28 रन बनाए, लेकिन टीम C 20 ओवरों में केवल 135 रन ही बना पाई और 8 विकेट खोकर लक्ष्य से दूर रह गई।

टीम B की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए तनुश्री सरकार ने 4 ओवरों में केवल 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस जीत के साथ ही टीम B ने 33 रनों से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड टीम B की प्रतिका रावल को जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।

Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25: स्टार क्रिकेट क्लब ने शिवांश क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया

आज पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेले गए मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने शिवांश क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।

शिवांश क्रिकेट क्लब के कप्तान धनंजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। शिवांश क्लब की ओर से श्रीजीत ने 11 रन बनाए और पूरी टीम 47 रन पर ऑल आउट हो गई। स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट झटके, वहीं मनोज ने 6 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में उतरी स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य को आसानी से 48 रन में हासिल कर लिया। स्टार क्लब की ओर से अनुभव कुमार ने 20 रन और मोहित ने 15 रन बनाए, जिससे टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। शिवांश क्रिकेट क्लब के गेंदबाज साद ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि शाहनवाज ने 0.2 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया।

आज के मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए आयुष कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। आयुष ने 7 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Read More

कूच बिहार: बिहार और झारखंड की टीमों ने किया जमकर अभ्यास

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 20 से 23 नवंबर तक चलने वाली कूच बिहार ट्रॉफी मैच की पूरी तैयारी हो गई है। मैच से एक दिन पहले मंगलवार को स्टेडियम के प्रेक्टिस विकेट पर दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया।

इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी एन अर्जुन यादव, अंपायर धर्मेश कुमार भारद्वाज, मिलिंद भट्ट पटना पहुँच चुके है। इस मैच के लिए सिनीयर विडियो एनालिस्ट अभिषेक यादव, वीडियो एनालिस्ट मृत्युंजय शर्मा, ऑनलाइन स्कोरर नितेश कुमार, मैनुअल स्कोरर अभिनव कुमार की नियुक्ति की गई है।

इस मैच के ए सी एल यू अजीत पांडे तथा सहायक अंपायर राजीव नन्दन सिंह होंगे। दोनों टीमों ने मोइनुल हक स्टेडियम में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का जम कर अभ्यास किया।

दोनों टीम इस प्रकार है:

बिहार टीम: मो आलम-कप्तान, अदित्या सिन्हा, गौतम कुमार, पृथ्वी राज, अनुभव सिंह, पार्थ, मो तौफीक-विकेटकीपर, आयुष राज- विकेटकीपर, वासुदेव प्रसाद सिंह-उप कप्तान, कुमार तेजश्वी यादव, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, सुमन कुमार, बादल कुमार, अगस्त्या, नितेश गुल्ली, अदित्या राज, सूर्यम राज, शाश्वत गिरि, आयुष कुमार सिंह, दीपेश कुमार गुप्ता, आरव झा।

स्पोर्ट स्टाफ: संजय कुमार-कोच, मो. रहमतुल्लाह-सहायक कोच, मो शहवाज़ अहमद खान -फिजिओ, अभिषेक कुमार –ट्रेनर, मनीष आनंद-मैनेजर।

झारखंड टीम: ब्रजेश दत्ता-कप्तान, तनिश चौबे-उप कप्तान, वत्शल तिवारी, चैतन्य बीर, कृष शर्मा, विवेक कुमार, सेंतु कुमार यादव, लक्ष्य कौशिक, विभु कुमार, गौरव कुमार, प्रिंस मिश्रा, ईशान ओम, रायन सापकोटा, शिवांश, आयुष कुमार, रोहित कुमार।

स्पोर्ट स्टाफ: इशांक जग्गी-हेड कोच, सन्नी गुप्ता-कोच, शाबीर हुसैन-कोच, रंचल चौधरी-फिजिओ, राजेश कुमार-ट्रेनर, उमेश कुमार पाठक-मैनेजर।
रूपक कुमार-लाइजनिंग ऑफिसर।

Read More

बिहार अंडर 15 वुमन क्रिकेट टीम में चैताली संजीत के चयन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने दी बधाई – सतीश राजू

पटना : कर्नाटक शियोगा में आयोजित अंडर 15 वुमन क्रिकेट के 05 वनडे मैच हेतु चयनित टीम में पटना निवासी चैताली संजीत के चयन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि अंडर 15 में चैताली का चयन गर्व की बात है। श्री राजू ने कहा कि चैताली संजीत लेग स्पिनर बॉलर के साथ साथ ऑल राउंडर के भूमिका में भी खेलती है उनका चयन बतौर ऑल राउंडर टीम में किया गया है । श्री राजू ने कहा कि चैताली ने अपनी करी मेहनत और दृढ़ इक्षाशक्ति के बदौलत यह मुकाम हासिल किया है और टीम में स्थान प्राप्त कर अपने पिता संजीत कुमार और माता ज्योति कुमारी का नाम रौशन किया है।

श्री राजू ने बताया कि चैताली संजीत पटना के साउथ प्वाइंट स्कूल के आठवीं कक्षा की छात्र है और उसकी इक्षा आने वाले समय में भारत अंडर 19 टीम में शामिल हो कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करने की है। श्री राजू ने चैताली के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चैताली अगर इसी मेहनत और लग्न के साथ अपने खेल पर ध्यान देती रही तो निश्चित हो वो अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनेगी और अपने परिवार के साथ साथ बिहार का नाम भी रौशन करेगी।

साथ ही उनको क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक अंकुर वर्मा, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, धीरेंद्र सिन्हा, विकास कुमार गोल्डी, कंचन, विकास सिंह, निलेश दत्त तिवारी, बिपुल सिंह, रेणु कुमारी, समीक्षा कौशिक, संतोष केशरी आदि लोगों ने भी बधाई के साथ अपनी शुभकामनाएं दी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.