पटना, 13 नवंबर। लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक परिसर में बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए अभिषेक मेमोरियल वीमेंस वनडे फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम को हरा कर खिताब अपने नाम किया। मेजबान बिहार क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 65 रन से हराया।
टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में हर्षिता भारद्वाज के नाबाद 109 रन की मदद से चार विकेट पर 185 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 24 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। हर्षिता भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को डॉ मुक्ता शर्मा और संपतचक नगर परिषद के अध्यक्ष अमित कुमार ने पुरस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 24 ओवर में चार विकेट पर 185 रन, अक्षरा गुप्ता 18, त्रयोशी 10, हर्षिता भारद्वाज नाबाद 109, ममता कुमारी 20, सिद्धि कुमारी 2/24, प्राची 1/15.
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 24 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन, दीपा यादव 10, तान्या रैना 25, साक्षी सिंह नाबाद 24, सिद्धि कुमारी नाबाद 11, सूर्या भारद्वाज 1/16, जूली कुमारी 2/10, अक्षरा गुप्ता 3/41, हर्षिता भारद्वाज 1/19


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


