पटना, 14 नवंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी को 79 रन से पराजित किया।
लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक स्कूल परिसर स्थित ग्राउंड पर खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए रोशन के 103 रन की मदद से 25 ओवर में सात विकेट पर 262 रन बनाये।
जवाब में हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.2 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई। संस्कार प्रभाकर ने 28, युवराज ने 26 रन बनाये। विजेता टीम के आर्यमन (48 रन, 3 विकेट) को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को पटना नगर निगम की उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी, भाजपा नेता सह समाजसेवी शिशिर कुमार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर संतोष झा, संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, वार्ड पार्षद मुन्ना जायसवाल, लॉ मार्टनियर स्कूल के उप प्राचार्य राम बाबू सिंह, वार्ड पार्षद आशीष चंद्र यादव, डेल्टिक मोटर के चंदन, श्री राजपूत करणी सेना के हिमांशु हरि ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर अंपायर प्रिंस कुमार, आर्यन कुमार, स्कोरर रवि कुमार, पीयूष कुमार, ग्राउंड स्टॉफ शिवम कुमार, प्रकाश कुमार, सिद्धांत कुमार को भी सम्मानित किया गया।
आर्यमन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, रोशन को बेस्ट बैटर, मोहम्मद सालिकु को बेस्ट बॉलर, रवि शंकर को बेस्ट फील्डर और देवराज को बेस्ट कीपर का अवार्ड दिया गया।
समारोह का संचालन क्रिकेट कमेंटेटर मृत्युंजय झा ने किया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में सात विकेट पर 262 रन, रोशन 103, विष्णु 67, आर्यमन 48, वैभव 2/39, संस्कार 1/36
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी : 23.2 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट संस्कार प्रभाकर 28, युवराज 26, आदित्य 26, आर्यमन 3/26, राजेश 3/34