पटना, 12 नवंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 99 हराया जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पंकज सर क्रिकेट सेंटर को 201 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एके क्रिकेट एकेडमी ने अंपायर के फैसले से निराश होकर मैदान छोड़ा तो आयोजन समिति ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को विजेता घोषित करते हुए फाइनल का टिकट दे दिया। यह जानकारी आयोजन संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।
पहला सेमीफाइनल बिहार क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। रविशंकर ने 65 और आयुष कुमार ने 50 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने ग्राउंड छोड़न के पहले 12.5 ओवर में सात विकेट 97 रन बनाये थे। विजेता टीम के अमन सिंह (13 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पंकज सर क्रिकेट सेंटर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अभिषेक राज के 66 गेंदों में 192 रन की धांसू पारी की बदौलत बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन बनाये। अभिषेक राज ने 15 चौका व 18 छक्का जड़े। जवाब में मोहम्मद सलिक की शानदार गेंदबाजी के आगे पंकज सर क्रिकेट सेंटर की टीम 99 रन पर 14.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अभिषेक राज को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन, सोहैल 48,अभिषे राज 192, अकमल राजा 15,विक्रमादित्य चौधरी 13, अतिरिक्त 19,दिलीप 1/45, हार्दिक मुजफ्फरपुरी 2/56,शुभम कुमार 1/37, अविराज आनंद 2/50
पंकज सर क्रिकेट सेंटर : 14.4 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट शुभम कुमार 26,रिशांक सिंह 27,अंकित भारती नाबाद 11, अतिरिक्त 17,मोहम्मद सालिक 4/29, प्रीतम राज 1/11, राजा कुमार 2/13, अकमल राजा 1/1