पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग का पांचवा मैच आज मॉडर्न क्रिकेट क्लब और सर्विस क्रिकेट क्लब के बीच बड़े रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया। मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
मॉडर्न क्रिकेट क्लब की ओर से विकास ने 41 रन बनाकर टीम का सबसे बड़ा योगदान दिया, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। टीम ने 29.2 ओवर में 99 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। सर्विस क्रिकेट क्लब के अमन और विनय की घातक गेंदबाजी ने मॉडर्न की बल्लेबाजी को नाकाम कर दिया। अमन ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि विनय ने 5.2 ओवर में केवल 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया। विक्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों पर 63 रन बनाये, जबकि अमन ने 20 गेंदों में 16 रन नॉट आउट रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब अमन को दिया गया, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कल का मैच स्टार क्रिकेट क्लब और परसौनी के बीच खेला जाएगा।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


