पटना: चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम लाहली, रोहतक, हरियाणा में होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में भाग लेने के लिए बिहार की टीम रवाना हो गई। बिहार टीम का पहला मैच 11 अक्टूबर से हरियाणा के विरुद्ध है।
टीम की रवानगी पर टीम को शुभकामना देने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जियाउल आरफिन, सीईओ मनीष राज एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों को संदेश के माध्यम से उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।
टीम इस प्रकार है:
1-वीर प्रताप सिंह: कप्तान,
2- सकीबुल गनी: उप-कप्तान,
3-विपिन सौरभ,
4-आकाश राज,
5-श्रमण निगरोध,
6-बाबुल कुमार,
7-आयुष लोहारिका,
8- राघवेंद्र प्रताप सिंह,
9- मयंक चौधरी,
10- हिमांशु सिंह,
11-सचिन कुमार सिंह,
12- अभिजीत साकेत,
13- अनुज राज,
14-साकिब हुसैन,
15-शब्बीर खान,
16-ऋषभ राज,
17- हर्ष विक्रम सिंह,
18-जितिन कुमार यादव,
19- यशपाल यादव,
20 ऋषि राज
सपोर्ट स्टाफ: अशोक कुमार -हेड कोच, प्रमोद कुमार-कोच, एसपी नरोत्तम- सहायक कोच, डा. कुंदन कुमार- फिजियो, गोपाल कुमार- ट्रेनर एवं नंदन कुमार सिंह –मैनेजर बनाया गया है।