अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सरत जैन स्मृति बिहार सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। आरा के श्री मैना सुंदर धर्मशाला में चल रही इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन सातवें चक्र में प्रथम बोर्ड पर पटना के प्रत्युष कुमार ने किशनगंज के आयुष कुमार को पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली।
साढ़े पांच अंको के साथ दो नम्बर बोर्ड पर खेल रहे एक अन्य शीर्ष खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य को पटना के अव्यय शर्मा के हांथो पराजित होना पड़ा। छह अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे चार खिलाडियों के बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर परिणाम घोषित करने पड़े। टाई ब्रेक अंको के आधार पर दरभंगा के मनीष यादव को उपविजेता घोषित किया गया जबकि पटना के अव्यय शर्मा एवं ओम कश्यप को क्रमशः तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
बालिकाओं के वर्ग में प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता प्राप्त फिडे रेटेड एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अर्पिता सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों से एक अंक के अंतर से प्रतियोगिता जीत ली। छह चक्रों में छह अंक बनाकर प्रतियोगिता जितने वाली अर्पिता ने अंतिम चक्र में मुजफ्फरपुर की आद्या को पराजित कर खिताब हासिल किया। आद्या को चौथा स्थान मिला। वहीं दो एवं तीन नम्बर बोर्ड पर खेलते हुए क्रमशः पटना की कृतिका रंजन ने पटना की ही शालिनी श्रीवास्तव को एवं मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका ने भोजपुर की सिमरन कुमारी को परास्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार , विशिष्ट अतिथि डॉ एस के रूंगटा, निशि जैन,शुभ्रज सौम्य , दीपक जैन एवं धीरेंद्र जैन ने विजेताओं को नगद इनामी राशि एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ के एन सिंह ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव मोहम्मद सैफुल्लाह फाहिम सैफ ने की। इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, सह निर्णायक इकबाल आलम, निर्णायक शाहिद हुसैन, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, रंजन कुमार ,निधि कुमारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में शीर्ष दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग
1. प्रत्युष कुमार पटना 6.5 अंक
2. मनीष यादव दरभंगा 6 अंक
3. अव्यय शर्मा पटना 6 अंक
4. ओम कश्यप पटना 6 अंक
5. एकांश कुमार भारद्वाज पटना 6 अंक
6. तेजस शांडिल्य मुजफ्फरपुर 5.5 अंक
7. अगस्त्य मित्तल पटना 5.5 अंक
8. आयुष कुमार किशनगंज 5.5 अंक
9. जयेश मिश्रा दरभंगा 5.5 अंक
10. रायीर्थ वत्स पटना 5 अंक
बालिका वर्ग
1. अर्पिता सिंह भोजपुर 6 अंक
2. कृतिका रंजन पटना-5अंक
3. नव्या गोयनका मुजफ्फरपुर 5 अंक
4. आद्या मुजफ्फरपुर 4.5 अंक
5. मनीषा यादव दरभंगा 4 अंक
6. शालिनी श्रीवास्तव पटना 4 अंक
7. सिमरन कुमारी भोजपुर 4 अंक
8. आद्या श्री मुजफ्फरपुर 4 अंक
9. आकांक्षा शर्मा दरभंगा 4 अंक
10. किरूबा वत्स पटना 4अंक