पटना, 22 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे खेलोज 2024 में नोट्रेडम एकेडमी और संत माइकल हाईस्कूल ओवरऑल चैंपियन बने। नोट्रेडम एकेडमी ने 14 अंक लेकर बालिका वर्ग जबकि संत माइकल हाईस्कूल ने 16 अंक लेकर बालक वर्ग में यह गौरव हासिल किया।
खिलाड़ियों के बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी सह कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट (लॉन बॉल) चंदन कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी, श्रीपति त्रिपल, ज्योतिर्विद प्रिंस अनुराग, खेलोज के हुसैन अख्तर, जेपी ठाकुर, अंकुर आदित्य, सनी ठाकुर ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे
कबड्डी
बालक : प्रथम-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा, द्वितीय-शिवम कॉन्वेंट, तृतीय-ओपन माइंड ए बिरला स्कूल।
बालिका : प्रथम-शिवम कॉन्वेंट, द्वितीय-ओपन माइंड ए बिरला, तृतीय-ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल।
खो-खो
बालिका : प्रथम-महिला चरखा समिति, द्वितीय-मोरेल डेवलपमेंट,तृतीय-संत टेरेसा इंटरनेशनल।
बालक : प्रथम-ज्ञान निकेतन, द्वितीय-ओपन माइंड बिरला स्कूल, तृतीय-आरडीएन बिहटा
बास्केटबॉल
बालक : प्रथम-आरटीएस पब्लिक स्कूल, द्वितीय-डीएवी बीएसईबी, तृतीय-केवि कंकड़बाग।
बालिका : प्रथम-नोट्रेडम एकेडमी, द्वितीय-रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय-केवि कंकड़बाग।
बैडमिंटन
बालक अंडर-14 : प्रथम-लिट्रा वैली हाईस्कूल, द्वितीय-केवि कंकड़बाग, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा।
बालक अंडर-19 : प्रथम-ट्रिनटी ग्लोबल स्कूल, द्वितीय-लिट्रा वैली स्कूल, तृतीय-डीएवी ट्रांसपोर्टनगर।
बालिका अंडर-14 : प्रथम-ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, द्वितीय-ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा।
बालिका अंडर-19 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-विशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, तृतीय-ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल
टेबुल टेनिस टीम इवेंट
बालिका अंडर-14 : प्रथम-डीपीएस पटना, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-मेरिडियन इंटरनेशनल
बालक अंडर-14 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा
बालिका अंडर-19 : प्रथम-संत माइकल हाईस्कूल, द्वितीय-नोट्रेडम एकेडमी, तृतीय-होली मिशन सेकेंडरी स्कूल।
बालक अंडर-19 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-डीपीएस पटना।
टेबुल टेनिस व्यक्तिगत
अंडर-14 बालिका : प्रथम-जानवी रंजन (डीपीएस, पटना), द्वितीय : अवनी देव (संत माइकल हाईस्कूल),तृतीय-फेथ विश्वास (संत माइकल हाईस्कूल) व अनन्या
कुमारी (मेरिडियन इंटरनेशनल स्कूल)
बालक अंडर-14 : प्रथम-विवन वर्मा (लिटेरा वैली), द्वितीय-मेहुल गुहा (लिट्रा वैली स्कूल), तृतीय-अंकित राज (संत माइकल हाईस्कूल) व सृजन सिंह (संत
माइकल हाईस्कूल)
बालिका अंडर-19: प्रथम : माही गुप्ता (होली मिशन हाईस्कूल), द्वितीय-वगीशा सिंह (नोट्रेडम एकेडमी), तृतीय-श्रणया सिंह (नोट्रेडमी एकेडमी) व अनुभा रंजन (संत माइकल हाईस्कूल)



कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि संस्था वर्षों से स्कूली स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें खेल के माध्यम से जीवन में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता सिखाना है।

टीम के हेड कोच विनय सामंत, सहायक कोच कुमार मृदुल, फिजियोथेरेपिस्ट हेमेन्दु कुमार सिंह और एसएंडसी कोच गोपाल कुमार होंगे। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी बीसीए द्वारा नियुक्त नंदन कुमार सिंह को दी गई है।
