KRIDA NEWS

Kenya Finishes Fourth in ICC World Cup Challenge League 2024

Kenya concluded its campaign in the ICC World Cup Challenge League 2024, finishing in fourth place after a competitive series held from September 26 to October 5, 2024. The tournament featured six teams: Jersey, Kenya, Kuwait, Papua New Guinea (PNG), Qatar, and Denmark, with all matches granted List A status.

Jersey topped the group, finishing in first place with 8 points, closely followed by PNG, also with 8 points. Kuwait secured the third position with 6 points, while Kenya and Denmark both ended with 4 points, with Kenya placed higher due to better net run rate. Qatar struggled throughout the tournament, failing to win any matches.

Kenya’s Rakep Patel emerged as the team’s standout performer, scoring 284 runs across five matches at an impressive average of 94.67. His teammate, Pushkar Sharma, also made significant contributions, finishing as the second-highest scorer for Kenya with 195 runs, averaging 39.

Despite the challenges, the tournament provided valuable experience for the Kenyan side as they look ahead to future competitions.

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में टर्फ एरिना ब्लू और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना, 15 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर खेले जा रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में टर्फ एरिना ब्लू और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। टर्फ एरिना ब्लू ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 6 विकेट जबकि लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एनएसए को 7 विकेट से पराजित किया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 21 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अंश ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 40 रन बने। टर्फ एरिना ब्लू के लिए शौर्या ने 4 विकेट और आकाश कुमार ने 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरिना ब्लू ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की ओर से यश वर्मा ने नाबाद 45 और अनमोल कुमार ने 31 रन बनाए। उनके साथ यश राज (13) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से निखिल ने एक मात्र विकेट चटकाये। बाकी प्लेयर रन आउट हुए। शौर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन, अंश 38, अतिरिक्त 40, शौर्या 4/12, यश राज 2/14, आकाश कुमार 3/19! टर्फ एरिना ब्लू : 15.5 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन, यश राज 13, अनमोल कुमार 31, यश वर्मा नाबाद 45, अतिरिक्त 17, निखिल कुमार 1/28

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनएसए की टीम 21 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन पर बनाये। टीम की ओर से भार्गव कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि अदिविक (17) और अनुनय (16) ने योगदान दिया। विनय कुमार ने 5 ओवर में 3 विकेट चटकाए, वहीं विराट और आशीष ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की ओर से भविष्य कुमार (नाबाद 59) और विनय कुमार (21) ने अहम योगदान दिया। विराट ने 16 रन की पारी खेली। विनय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एनएसए : 21 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन, आदविक 17, भार्गव कुमार 30, उत्कर्ष कुमार 10, अभिनव 12, अनुनय नाबाद 16, अतिरिक्त 46, विराट 1/26, विनय कुमार 3/19! लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन, भविष्य कुमार नाबाद 59, विनय कुमार 21, विराट 16, अतिरिक्त 34, सरविष्ट कुमार 1/16, शाश्वत 1/28

Read More

रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए मोइनुल हक स्टेडियम तैयार, बिहार का सामना अरुणाचल प्रदेश से; वैभव पर टिकी है निगाहें

पटना: बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले के लिए मोइनुल हक स्टेडियम, पटना पूरी तरह तैयार है। कल से इसी मैदान पर बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने आज अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया और अपने-अपने खिलाड़ियों की रणनीति को अंतिम रूप दिया।

बिहार टीम के खिलाड़ियों में इस मुकाबले को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। टीम के उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी इस बार सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद वे पहली बार अपने घरेलू मैदान पर बिहार टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे। अभ्यास सत्र के दौरान वैभव को नेट्स पर विशेष रूप से बल्लेबाजी और स्लिप कैचिंग पर ध्यान देते हुए देखा गया।

बिहार टीम ने इस सीजन की शुरुआत को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अपनी तैयारी पर खास फोकस रखा है। खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में समन्वय बनाकर बेहतर तालमेल दिखाया। वहीं अरुणाचल प्रदेश की टीम भी अपने पहले मुकाबले को लेकर पूरी तरह तैयार नज़र आई और उन्होंने भी बल्लेबाजी क्रम में मजबूती लाने पर जोर दिया।

बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच यह मुकाबला कल से शुरू होगा, जो चार दिनों तक खेला जाएगा। सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि बिहार टीम रणजी ट्रॉफी के अपने इस शुरुआती मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। बीसीए के पदाधिकारियों ने भी टीम से मुलाकात कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब और 22 याड्र्स ने जीत हासिल की

पटना, 14 अक्टूबर। सीएबी ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब और 22 याड्र्स ने जीत हासिल की। ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने एके क्रिकेट एकेडमी को 115 रन से हराया। 22 यार्ड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 17 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब जीता

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 21 ओवरों में 6 विकेट पर 151 रन बनाए। टीम की ओर से स्पर्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 रन (9 चौके) बनाए, जबकि आकर्ष राज ने 17 और प्रतीक सिन्हा ने नाबाद 25 रन जोड़े। विकेटकीपर श्रियांश ने 17 रन का योगदान दिया। ए.के. क्रिकेट एकेडमी की ओर से निखिल राज और सिद्धांत सिंह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि रणवीर सिंह राजपूत और आर्यन राज को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ए.के. क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में मात्र 37 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ईशान (10) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की। प्रतीक सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 5 विकेट मात्र 11 रन देकर चटकाए। कप्तान आदर्श और राहुल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मयंक कुमार को 1 सफलता मिली। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रतीक सिन्हा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन (25 नाबाद रन और 5 विकेट) के लिए दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब : 21 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन, स्पर्श 50, आकर्ष राज 17, प्रतीक सिन्हा नाबाद 25; निखिल राज 2/29, सिद्धांत सिंह 2/33। ए.के. क्रिकेट अकादमी : 15 ओवर में 37 रन ऑल आउट, ईशान 10, प्रतीक सिन्हा 5/11, आदर्श 2/7, राहुल 2/3

22 यार्ड्स ने हासिल की जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 यार्ड्स की टीम 18.5 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विश्वजीत ने 22 रन और सुमित कुमार ने 23 रन बनाए। उज्जवल यादव (11) और अविनाश (11) ने उपयोगी योगदान दिया।
बिहार कैम्ब्रिज की ओर से पुष्कर सोनी और ओजैर ने 3-3 विकेट झटके जबकि आर्यन राज, आबिद और अभिषेक को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.3 ओवर में 91 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रतिष (43), आर्यन राज (11 रन) और पुष्कर सोनी (10) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे सके।
22 यार्ड्स की ओर से गेंदबाजी में लक्की (4 ओवर, 2 मेडन, 2/21), सुमित कुमार (4 ओवर, 2/4), अविनाश कुमार (4 ओवर, 2/20) और उज्जवल यादव (2.3 ओवर, 2/13) ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अविनाश कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन 11 रन और 2 विकेट) के लिए चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
22 यार्ड्स: 108/10 (18.5 ओवर, विश्वजीत 22, सुमित कुमार 23; पुष्कर सोनी 3/25, ओजैर 3/14। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी: 91/10 (19.3 ओवर, प्रतिष 43, पुष्कर सोनी 10; लक्की 2/4, सुमित कुमार 2/29, अविनाश 2/20, उज्जवल यादव 2/13)

Read More

स्तन कैंसर जागरूकता के लिए 16 अक्टूबर को “सवेरा पिंक कप” महिला क्रिकेट मैच का आयोजन उर्जा स्टेडियम में

पटना: स्तन कैंसर के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सवेरा कैंसर हॉस्पिटल की ओर से विशेष महिला क्रिकेट मैच “सवेरा पिंक कप” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 अक्टूबर (गुरुवार) को उर्जा स्टेडियम, राजवंशी नगर, पटना में शाम 5 बजे से शुरू होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. वी. पी. सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम, शुरुआती जांच के महत्व और उपचार संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना है। यह पहल रोटरी पटना मिड टाउन और आर. एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी के सहयोग से की जा रही है।

डॉ. सिंह ने कहा, “खेल के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का यह एक अनोखा प्रयास है। हमारी कोशिश है कि लोग स्तन कैंसर के लक्षणों को समझें, समय पर जांच कराएं और डर को पीछे छोड़कर इलाज की दिशा में कदम बढ़ाएं।”

ब्रेस्ट कैंसर के कारण, लक्षण और निदान

स्तन में गांठ, आकार या रंग में बदलाव, निप्पल से स्राव या दर्द ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण हैं। इसके प्रमुख कारणों में आनुवंशिकता, हार्मोनल असंतुलन, मोटापा, देर से मातृत्व और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली शामिल हैं। इसका निदान मैमोग्राफी, बायोप्सी, अल्ट्रासाउंड और क्लिनिकल ब्रेस्ट एग्जाम के माध्यम से किया जाता है।

इस अवसर पर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की खिलाड़ी समेत शहर की कई जानी-मानी हस्तियां, डॉक्टर और महिलाएं शामिल होंगी। आयोजकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस मैच को सफल बनाने और कैंसर से जूझ रही महिलाओं का हौसला बढ़ाने की अपील की है। मैच में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.