पटना, 1 अक्टूबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 1 अक्टूबर को खेले गए नितिन (73 रन) और केशव (28 रन देकर कर 4 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी रेड ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी को 80 रन से पराजित किया।
राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के केशव को वार्ड संख्या 43 के पार्षद रजनी सिन्हा पार्षद और क्रिकेट कोच संतोष कुमार ने प्रदान किया। टॉस वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने जीता और 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाये। जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.4 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी : 23.2 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट नितिन 73, पवन 21, रौनक 4/26, शहनवाज 2/21, प्रीतम 2/16
जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 19.4 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट आदित्य 17, रौनक 7, केशव 4/28, पवन 2/13
राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच : केशव


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


