Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट : स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी और बीपीसीए विजयी

पटना, 4 अक्टूबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के तत्वावधान में खेले जा रहे डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी और बीपीसीए ने जीत हासिल की।

स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और स्पोट्र्स स्क्वायर को बैटिंग का न्योता दिया। स्पोट्र्स स्क्वायर ने जयेश के 42 रन की बदौलत 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.2 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अगस्त्या ने 80 रन की पारी खेली। अगस्त्या (80 रन, 3 विकेट) को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में बीसीसीए ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बीपीसीए ने पहले बैटिंग करते हुह 25 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाये। अभिनव ने 34 रन बनाये। जवाब में 14.3 ओवर में बीसीसीसीए की टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्णव ने 8 रन देकर 5 विकेट चटकाये। अर्णव दत्ता को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
स्पोट्र्स स्क्वायर : 20.4 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट जयेश 42, प्रियांशु 27, अगस्त्या 3/11, आदित्य 2/23, आशीष 2/15

स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी : 21.2 ओवर में 2 विकेट 153 रन,अगस्त्या 90, आयुष्मान 20, युवी 1/23

दूसरा मैच
बीपीसीए : 25 ओवर में चार विकेट पर 144 रन, अभिनव 34, सौभाग्य 26, आदित्य 22, उमंग 1/12
बीसीसीए : 14.3 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट प्रिंस 24, विशाल 7, अर्णव 5/8, ओम प्रकाश 4/17

Read More

स्कूल खेल महाकुंभ खेलोज-2024 का पटना में शानदार आगाज, पहले दिन खेले गए फुटबॉल के मैच

पटना, 15 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में मंगलवार यानी 15 अक्टूबर को इंटर स्कूल स्पोट्र्स खेल महाकुंभ खेलोज-2024 का शानदार आगाज हुआ। 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा, अभिजीत कश्यप (वरिष्ठ भाजपा नेता) , अनिमेष कश्यप ( भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा, पटना प्रदेश) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित और गुब्बारा उड़ा कर किया।

इस उद्घाटन में खेलोज़ यूथ एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से सनी ठाकुर , हुसैन अख्तर , अंकुर आदित्य , अभिषेक सिंह, रजत सिंह , अंकित मौजूद रहे। इस खेल महोत्सव में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस जैसे विभन्न खेलों का आयोजन होगा।

पहले दिन फुटबॉल की स्पर्धा आयोजित की गई। राज्यस्तरीय फुटबॉल अधिकारियों की देखरेख में आयोजित मैचों में आरपीएस रेसिडेंशियल स्कूल ने संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल को 2-1, रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल ने फाउंडेशन अकादमी को 4-0, ज्ञान निकेतन ने डॉन बोस्को अकादमी को 1-0, संत माइकल ने आरपीएस रेसिडेंसियल स्कूल को 6 – 0, संत डोमनिक ने ओपन माइंडस ए बिरला स्कूल को 3 – 0 हराया। आने वाले दिनों में मैच और भी रोमांचक होंगे।

Read More

सी के नायडू: हैदराबाद ने बिहार को 10 विकेट से हराया

पटना स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 13 अक्टूबर को प्रारंभ हुई सी के नायडू ट्रॉफी में हैदराबाद और बिहार के बीच हुई मैच, तीसरे दिन ही समाप्त हो गई। इस मैच को हैदराबाद में 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बिहार की टीम पहली पारी में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बिहार को फॉलोऑन खेलना पड़ा।

फॉलोऑन खेलती हुई बिहार की टीम, शशांक उपाध्याय के बेहतरीन 87 रंग के बदौलत 228 रन बना बनाकर बिहार को पारी की हार से बचाने का काम किया। हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 30 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 33 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज अमन (15 रन) और जयराम (18 रन) बनाकर नाबाद रहै।

मैच के दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर जब बिहार टीम का स्कोर आठ विकेट पर 131 रन था और पारी की हार से बचने के लिए 68 रनों की जरूरत थी तो ऐसा लग रहा था कि बिहार को पारी की हार का सामना करना पर सकता है, लेकिन शशांक उपाध्याय और अनुप कुमार के बीच नौवें विकेट के लिए 233 गेंद में 87 रनो की भागीदारी ने बिहार को पारी की हार से बचा लिया। अनुप कुमार 29 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद के नितिन साइ ने पहली पारी में छह विकेट तो दूसरी पारी में सात विकेट लिए। बिहार का अगला मैच मध्य प्रदेश से इंदौर में 20 अक्टूबर से होगा।

Read More

डॉ परमेश्वर दयाल अंडर-13 क्रिकेट : लक्ष्य इंजीटेक सीए व सीएबी क्वार्टरफाइनल में 

पटना, 15 अक्टूबर। लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने गया यूथ क्रिकेट क्लब को 73 रन से पराजित किया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की मेजबानी में एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार यानी 15 अक्टूबर को खेले गए पहले मैच में वाईसीसी ब्लू ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 21.1 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के तंजील मल्लिक को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में सीएबी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। शिवम ने 50 रन की पारी खेली। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब की टीम 18.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आयुष राज को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नवीन कुमार ने ही प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

वाईसीसी ब्लू : 25 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन, मोहित 22,अनुराग राणा 21, यश 2/12, अफरीदी 2/17

लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी : 21.1 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन, तंजील मल्लिक 44, अभिनव अक्षत 11, मोहित 1/20, रोहित 1/2

दूसरा मैच

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 23.2 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट शिवम 50, आयुष 29, आयुष प्रताप 1/23, अर्णव राज 1/30.

गया यूथ क्रिकेट क्लब : 18.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट आदित्य 33, आयुष प्रताप 17, निकेश 3/23, कुणाल 1/8

Read More

बिहार हार के कगार पर, हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 2 विकेट

पटना: हैदराबाद के नितिन की बेहतरीन गेंदबाजी ने बिहार टीम को झकझोर कर रख दिया। नितिन ने पहली पारी में छह विकेट लेकर बिहार टीम को 150 के स्कोर पर रोक दिया, जबकि फॉलोवन खेल रही बिहार की दूसरी पारी में भी बिहार के छह बल्लेबाज को आउट कर बिहार को पारी की हार के कगार पर ला दिया।

पहले दिन के दो विकेट पर 20 रन से आगे खेलती हुई बिहार टीम मात्र 150 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से शशांक उपाध्याय सर्वाधिक 46 रन, आदित्य कुमार 22 रन, पवन राय 31 रन, आकाश वर्मा 14 रन और सूरज कश्यप ने छह रन बनाकर आउट हुए जबकि मनीष कुमार 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए इन नितिन साइ ने 54 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि प्रणव वर्मा को तीन और इंलियान को एक विकेट मिले।

पहली पारी में 199 रन से पिछड़ने के बाद फॉलोवन खेलती हुई बिहार की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर रन बना चुकी है। ओपनर आकाश वर्मा बिना खाता खुला आउट हुए जबकि अनिमेष कुमार 42 रन, अरनव किशोर 35 रन और पवन राय 4 रन, अभिषेक बाबू और आदित्य शुन्य, सुरज कश्यप 26 तथा मनीष 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, जबकि शशांक उपाध्याय 16 रन और और अनुप एक रन पर नाबाद है। हैदराबाद के नितिन ने मुकाबले में 12 विकेट चटका चुके हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.