अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित शरत जैन स्मृति बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता आज से आरा के मैना सुंदर धर्मशाला में आरम्भ हो गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 130 एवं बालिका वर्ग में 36 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि बालक वर्ग में 22 जबकि बालिका वर्ग में 8 रेटेड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में आज सम्पन्न दो चक्रों की समाप्ति के उपरांत बालिका वर्ग में 8 खिलाड़ी जबकि बालक वर्ग में 28 खिलाड़ी दो अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। इसके पूर्व आज सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन आरा की मेयर श्रीमति इंदु देवी द्वारा चाल चलकर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री मैना सुन्दर धर्मशाला के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार जैन, धर्मशाला प्रभारी दीपक प्रकाश जैन, धीरेंद्र चंद्र जैन, अभिषेक जैन, संरक्षक शुभ्रज सौम्य भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का स्वागत निशि जैन ‘ मंच संचालन सचिव डॉ मो सैफ, अध्यक्षता डॉ के एन सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस के रूंगटा के द्वारा किया गया। मुख्य निर्णायक की भूमिका में इंटरनेशनल आर्बिटर नन्द किशोर, सह निर्णायक शाहिद हुसैन, इकबाल आलम, रंजन कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार उपाध्याय, निधि कुमारी है।