पटना: बिहार की U-19 विमेन्स क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एस एस एन ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में मिज़ोरम को 41 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 94 रन बनाकर मिज़ोरम के सामने चुनौती पेश की।
बिहार की ओर से अनन्या तिवारी ने 15, अक्षरा गुप्ता ने 23 और खुशबू कुमारी ने 12 रन बनाकर टीम को एक ठोस शुरुआत दी। मिज़ोरम के गेंदबाजों ने जोथन संगी और मारग्रेथ की शानदार गेंदबाजी से 2-2 विकेट लिए, जबकि मार्थी और संदिया ने एक-एक विकेट चटकाए।
मिज़ोरम की बल्लेबाजी जवाबी पारी में पूरी तरह से संघर्षरत रही और टीम 15.5 ओवर में 53 रनों पर ऑल आउट हो गई। मिज़ोरम की ओर से संदिया ने 11, जाकिता ने 6 और स्वम्त्लुयांगी ने 9 रन बनाए। इस मैच में मिज़ोरम की 10 खिलाड़ी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सकीं। बिहार की गेंदबाजी में जुली ने 4 विकेट लेकर मैच का सितारा बनीं, जबकि बेबी रोज़ी ने 2 विकेट और खुशी तथा अनन्या ने 1-1 विकेट लिया।
बिहार की टीम अब अपने अगले मुकाबले में 6 अक्तूबर को बरोदा के खिलाफ खेलते नजर आएगी। उनकी इस जीत ने टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है।