KRIDA NEWS

बीसीए एस जी एम: नैतिक अधिकारी को मिला लोकपाल का प्रभार

पटना: नवनियुक्त लोकपाल के पद ग्रहण तक नैतिक अधिकारी लोकपाल के प्रभार में रहेंगे, यह निर्णय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष आम सभा में लिया गया। यह आम सभा पटना के एक निजी होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें बीसीए से सम्बद्ध सभी जिला संघों के प्रतिनिधियों और अध्यक्ष के अलावे कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे।

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विशेष आम सभा माननीय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंड पीठ के द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को दिये गए आदेश के अनुपालन में किया गया। आम सभा में नवनियुक्त लोकपाल के पद ग्रहण तक दिनांक 18 अगस्त 2024 की आम सभा की बैठक में नियुक्त नैतिक अधिकारी नवल किशोर सिंह (अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) को लोकपाल का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्णय किया गया।

इस आम सभा में 5 अगस्त 2024 के माननीय पटना उच्च न्यायालय के सिंगल बेच के निर्णय, जिसे 7 अक्टूबर को डबल बेंच के द्वारा स्थगित कर दिया गया है, के द्वारा नियुक्त लोकपाल शैलेश कुमार सिन्हा (अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय) के सभी निर्णय एवं कारवाई को निरस्त घोषित करने का निर्णय लिया गया।

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट में वाईएसी राजेंद्रनगर, सर गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब व मालसलामी इलेवन विजयी

पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में वाईएसी राजेंद्रनगर, सर गुरु गोविंद सिंह कॉलेज (एसजीजीएस कॉलेज), ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब और मालसलामी इलेवन ने जीत हासिल की। राजधानी पटना के विभिन्न ग्राउंडों पर खेले गए मैचों में वाईएसी राजेंद्रनगर ने मूनलाइट सीसी को 7 विकेट, एसजीजीएस कॉलेज ने एवरग्रीन सीसी को 3 विकेट, ट्रैम्फेंट सीसी ने काजीपुर सीसी को 1 विकेट और मालसलामी इलेवन ने पॉयनियर सीसी को 87 रन से हराया।

जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में मूनलाइट सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 53 रन बनाये। जवाब में वाईएसी राजेंद्रनगर की टीम 3 विकेट पर 54 रन 12.3 ओवर में बना लिये। विजेता टीम के आदित्य राज (1 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर– मूनलाइट सीसी : 24.1 ओवर में 53 रन पर ऑल आउट, आदित्य राज 15, अतिरिक्त 5, शिवम कुमार 1/7, ओम प्रकाश 2/19, आदित्य राज 4/3, विश्वजीत आनंद 2/6. वाईएसी राजेंद्रनगर : 12.3 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन, दीपू कुमार 15, युवराज 19, अंश राज 1/4, नवीन 1/4।

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एसजीजीएस कॉलेज ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एवरग्रीन सीसी ने 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाये। जवाब में एसजीजीएस कॉलेज ने 25.2 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के गुड्डू कुमार (73 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– एवरग्रीन सीसी : 29.2 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट, अमृत राज 27, आर्यन शौर्या 31, कनिष्ठ गुप्ता 20, आदित्य अभिजीत नाबाद 25, आयुष राज 12, गौरव कुमार 10, अतिरिक्त 29, जीशान 1/29, नीतीश कुमार 1/35, उत्सया राउत 3/31, निखिल प्रधान 3/28, रोहित सिन्हा 1/38, अनंत 1/14। एसजीजीएस कॉलेज : 25.2 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन, नीतीश कुमार 29, गुड्डू कुमार 73, रोहित सिन्हा 41, उत्सैया राउत 11, अतिरिक्त 22, आदित्य 1/41, आयुष राज 1/27, कनिष्ठ गुप्ता 3/23

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में काजीपुर सीसी ने 26.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाये। जवाब में ट्रम्फैंट सीसी ने 24.3 ओवर में नौ विकेट पर 87 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आदर्श राज (3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर- काजीपुर सीसी : 26.4 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट, सचिन यादव 14, पीयूष 20, अमित यादव 21, अतिरिक्त 15, आदर्श 3/19, मयंक कुमार 1/18, दक्ष पांडेय 2/13, रोहित झा 3/2।  ट्रैम्फेंट सीसी : 24.3 ओवर में नौ विकेट पर 87 रन, श्रेयांश कांत सिंह 31, आयुष 20, अतिरिक्त 25, रोहित 3/25, नूजैर राजा 1/13, रौनित सिन्हा 3/19, नैतिक राज 2/10

सिग्मा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में मालसलामी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाये। जवाब में पॉयनियर सीसी की टीम 32 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन बनाये। विजेता टीम के यश राज (89 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– मालसलामी इलेवन : 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन, नमन राज 40, यश राज 89, आशीष शर्मा 16, रवि रंजन 12, अभिषेक राज नाबाद 10, हर्ष राज 2/47, हर्ष राज प्रथम 1/16, फहद नेयाज अहमद 1/23, सोनू 1/31, आर्यन सिन्हा 1/28, अक्षित सिंह 3/20, मंगलम 1/21। पॉयनियर सीसी : 32 ओवर में नौ विकेट पर 132, अक्षित सिंह तोमर 75, अतिरिक्त 13, नमन राज 1/20, रवि रंजन 1/13, अयांश 2/29, अभिषेक राज 3/33, यश राज 1/11।

Read More

दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आयोजित हुई तीसरी अंतर-विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता

पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट के विशाल स्विमिंग पूल परिसर में आज तीसरी अंतर-विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता – ‘The Aqua Quest 2025’ का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में पटना और आसपास के 15 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 200 छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख स्कूलों में लिटेरा वैली स्कूल, जी.डी. गोयनका पटना, लोयोला स्कूल, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, डॉ. डी.वाई. पाटिल स्कूल, मिलेनियम स्कूल, सेंट ज़ेवियर गर्ल्स स्कूल, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, सेंट करेन सेकेंडरी हाई स्कूल, डीपीएस दानापुर, और मेज़बान डीपीएस पटना ईस्ट शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसके बाद खेल के नियमों और स्पर्धाओं की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ और समापन दोपहर 3 बजे तक हुआ।

प्रतियोगिता में छात्रों ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, रिले रेस जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर लिटेरा वैली स्कूल ने सर्वाधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि डीपीएस पटना ईस्ट ने शानदार प्रदर्शन के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “तैराकी केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी पाठ पढ़ाती है। हम सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई देते हैं।”

समापन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में आए अभिभावक, शिक्षक और छात्र दर्शकों के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने तैराकों का उत्साहवर्धन किया। ‘The Aqua Quest’ अब केवल एक वार्षिक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल भावना और युवा प्रतिभाओं को संवारने की प्रेरक परंपरा बन चुकी है। स्कूल प्रशासन ने विश्वास जताया कि अगले वर्षों में यह आयोजन और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Read More

DPS पटना ईस्ट में 22 जुलाई को आयोजित होगी तीसरी इंटर-स्कूल तैराकी प्रतियोगिता ‘The Aqua Quest – 2025’

पटना, 21 जुलाई 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट के दौलतपुर स्थित भव्य परिसर में आगामी 22 जुलाई को तीसरी इंटर-स्कूल तैराकी प्रतियोगिता ‘The Aqua Quest-2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता पटना के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों को खेल कौशल, अनुशासन और सौहार्द का मंच प्रदान करेगी।

प्रतियोगिता में पटना के 15 प्रमुख विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। इसमें लिटेरा वैली स्कूल, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, लोयोला स्कूल, जी.डी. गोयनका, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, सेंट करेन हाई स्कूल, बाल्डविन अकादमी, बिशप स्कॉट स्कूल, नोट्रे डेम अकादमी, बी.डी. पब्लिक स्कूल, द त्रिभुवन स्कूल, डीपीएस दानापुर, सेंट करेन (गोला रोड), लॉ मार्टिन स्कूल, तथा मेज़बान डीपीएस पटना ईस्ट की स्कूलें शामिल हैं।

प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में फ़्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और बटरफ्लाई जैसी तैराकी शैलियाँ शामिल होंगी। स्कूल प्रशासन ने प्रतिभागियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें चिकित्सा सहायता, जलपान, प्रशिक्षित लाइफगार्ड्स और तकनीकी सहायता शामिल हैं।

इस अवसर पर डीपीएस पटना ईस्ट के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्र अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें। ‘The Aqua Quest’ एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र न केवल प्रतिस्पर्धा करते हैं, बल्कि अनुशासन, समय प्रबंधन और टीम भावना भी सीखते हैं।

विजेता प्रतिभागियों को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ‘The Aqua Quest-2025’ सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह पटना के विद्यालयों के बीच सौहार्द, खेल-भावना और युवा प्रतिभाओं के सम्मान का उत्सव है।

Read More

नवादा के अंजिष्णु एवं भोजपुर की अर्पिता ने जीता बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज का खिताब

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर के देवीबाबू धर्मशाला में चल रही चार दिवसीय बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। भागलपुर शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन अपने अपने मुकाबले जीत भोजपुर की अर्पिता सिंह एवं नवादा के अंजिष्णु राज ने क्रमश बिहार राज्य सबजूनियर बालिका एवं बालक शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

25 रेटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़ नवादा के अनरेटेड खिलाड़ी अंजिष्णु राज प्रतियोगिता का खिताब जीता। सात चक्रों की इस प्रतियोगिता में कुल पांच खिलाड़ियों को साढ़े पांच अंक प्राप्त हुए लेकिन बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में अंजिष्णु को विजेता एवं प्रत्यूष को उपविजेता घोषित किया गया।

अंतिम चक्र के रोचक मुकाबले में शीर्ष पर चल रहे प्रत्यूष एवं ओम कश्यप का मुकाबला अनिर्णीत रहा । बोर्ड नम्बर दो पर खेल रहे देवांश केशरी और ईशान सात्वत का मुकाबला भी ड्रा रहा। वहीं तीन नम्बर बोर्ड पर साढ़े चार अंको के साथ खेल रहे अंजिष्णु ने दरभंगा के जयेश मिश्रा को पराजित कर बेहतर टाई ब्रेक अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।

बालिकाओं के वर्ग में शीर्ष पर चल रही पटना की शालिनी का मैच प्रतीक्षा के साथ अनिर्णीत समाप्त हुआ जबकि दो नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों सर खेल रही भोजपुर की अर्पिता ने प्रशंसा को पराजित कर छह में साढ़े पांच अंक अर्जित कर खिताब जीत लिया। बाजी ड्रा कर पांच अंको के साथ रही शालिनी को उपविजेता का खिताब मिला।

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह में उपस्थित बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, एल एन बी जे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयंत झा एवं समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी एवं 30,000/- रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया।

इस अवसर पर भागलपुर शतरंज अकादमी की सचिव सुश्री पल्लवी, कोषाध्यक्ष अंकुश कुमार, प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार, आयोजन सचिव आनंद शेखर, मुख्य निर्णायक डॉ. विश्वबंधु उपाध्याय, उपमुख्य निर्णायक चंद्र राज, अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

बालक वर्ग
1. अंजिष्णु राज, नवादा-5.5 अंक
2. प्रत्युष कुमार,पटना-5.5 अंक
3. ईशान सात्वत,पटना-5.5 अंक
4. विष्णु वैभव,बेगूसराय-5.5 अंक
5. मानस,पटना-5.5 अंक
6. एकांश भारद्वाज, पटना-5.5 अंक
7. ओम कश्यप, पटना-5.5 अंक
8. मनीष यादव,दरभंगा-5.5 अंक
9. देवांश केशरी, पटना-5.5 अंक
10. दिव्यांश, मुजफ्फरपुर-5.5 अंक

बालिका वर्ग
1. अर्पिता सिंह,भोजपुर-5.5 अंक
2. शालिनी श्रीवास्तव,पटना-5 अंक
3. प्रतीक्षा राज,पटना-4.5 अंक
4. आकांक्षा शर्मा,दरभंगा-4 अंक
5. नव्या गोयनका, मुजफ्फरपुर-4 अंक
6. इशिका,बेगूसराय-4 अंक
7. आर्या सिन्हा,बेगूसराय-4 अंक
8. मून,कटिहार-3.5 अंक
9. प्रशंसा कुमारी,पटना-3.5 अंक
10. मनीषा यादव,दरभंगा-3 अंक

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.