पटना, 22 अक्टूबर। लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जगुआर क्रिकेट एकेडमी और एसपीएस सीसी ने जीत हासिल की। जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने एसके पुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से पराजित किया जबकि एसपीएस सीसी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 145 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
पहला मैच
जगुआर क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस एसके पुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी, बोरिंग रोड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई टीम। एसकेपुरी पार्क का कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। सबसे ज्यादा 23 रन अतिरिक्त सहारे बने। जगुआर की ओर से राहुल और आदित्य ने 3-3 जबकि प्रणय और राकेश ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने 5.4 ओवर में 1 विकेट पर 62 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आदित्य को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रोफेसर नागेंद्र कुमार ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
टॉस एसपीएस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाये। सचिन ने 64, मनीष ने 47, समन ने 43 रन बनाये।
जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 123 रन बना सकी और इस तरह एसपीएस सीसी ने यह मैच जीत लिया। करुणा क्रिकेट एकेडमी को देर से आने के कारण दस ओवर की पेनाल्टी लगाई गई। विजेता टीम के समन को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रणजी प्लेयर कुमार मृदुल ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एसके पुरी : 14.1 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट, युवराज 6, अमृत कमल 6, अतिरिक्त 23 रन, राहुल 3/19, प्रणय 2/12, आदित्य 3/14, राकेश 2/2
जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 5.4 ओवर में 1 विकेट पर 62 रन, आशीष गुप्ता 19, अतिरिक्त 13, अंकित राज 1/10
एसपीएस सीसी : 25 ओवर में 268 रन पर ऑल आउट सचिन 64, स्पर्श 24, मनीष 47, समन 43, लक्की राज 17, अतिरिक्त 47,रौनिक 3/66, आयुष 2/52, सौरभ कुमार सिंह 2/55, विकास कुमार 1/27
करुणा सीसी : 15 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन, राजीव 10, सागर यादव 29, हर्ष रंजन शर्मा 46, अतिरिक्त 35, समन 3/18, साहिल 2/16, भास्कर आनंद 1/38, लक्की राज 1/2



कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि संस्था वर्षों से स्कूली स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें खेल के माध्यम से जीवन में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता सिखाना है।

टीम के हेड कोच विनय सामंत, सहायक कोच कुमार मृदुल, फिजियोथेरेपिस्ट हेमेन्दु कुमार सिंह और एसएंडसी कोच गोपाल कुमार होंगे। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी बीसीए द्वारा नियुक्त नंदन कुमार सिंह को दी गई है।
