Tejashwi Yadav & Virat Kohli: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने पुराने दिनों को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने कहा है कि वह क्रिकेट के दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ खेले हैं। तेजस्वी ने राजनीति में आने से पहले क्रिकेट में भी अपना किस्मत अजमा चुके है।
तेजस्वी यादव ने दिल्ली की जूनियर क्रिकेट टीम के लिए कई सालों तक खेला। 2003 में उन्होंने दिल्ली की अंडर-15 टीम के लिए अपना डेब्यू किया, जहां टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी। यह मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हुआ था, जिसमें दिल्ली ने एक पारी और 55 रनों से जीत दर्ज की थी।
इस मैच के दौरान विराट और तेजस्वी एक साथ क्रीज पर भी नजर आए थे, जब दिल्ली ने 199 रनों का लक्ष्य हासिल किया। इस मुकाबले में विराट ने शतक जमाया था। तेजस्वी ने अपने करियर में विराट कोहली और ईशांत शर्मा जैसे नामी खिलाड़ियों के साथ जूनियर स्तर पर खेला है।
हालांकि, 2008 में तेजस्वी ने दिल्ली की टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेला, जबकि विराट कोहली ने 2007 में अपना अंतिम जूनियर मैच खेला था। इसके बाद विराट ने 2008 में भारतीय टीम में डेब्यू किया और धीरे-धीरे क्रिकेट जगत के एक बड़े सितारे बन गए।
तेजस्वी यादव ने 2010 में झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट भी खेला। वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तेजस्वी यादव ने 2015 में राजनीति में कदम रखें और बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़कर उपमुख्यमंत्री बने। तेजस्वी अभी बिहार के नेता प्रतिपक्ष है।