KRIDA NEWS

वरीय खेल पत्रकार अरुण कुमार सिंह को इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरुरत

पटना, 11 सितंबर: बिहार के वरीय खेल पत्रकार अरुण कुमार सिंह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्हें किडनी रीनल फेलियर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। फिलहाल, उन्हें सप्ताह में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ रही है, जिससे उनके परिवार पर भारी आर्थिक बोझ पड़ा है।

अरुण कुमार सिंह ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत आर्यावर्त से की और फिर दैनिक जागरण, पटना में लंबे समय तक सेवा दी। अब उनकी गंभीर स्थिति के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। इलाज के लिए वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भी उनका इलाज चल रहा है, लेकिन वहां के खर्चे और नियमित डायलिसिस की लागत ने उनकी स्थिति को और भी कठिन बना दिया है।

उनके परिवार द्वारा डोनर की खोज जारी है, लेकिन इस कठिन समय में उन्हें आपकी मदद की जरुरत है। आप सभी से अनुरोध है कि वरीय खेल पत्रकार अरुण कुमार सिंह की सहायता करें और उनके इलाज में सहयोग प्रदान करें।

आर्थिक सहायता भेजने के लिए अकाउंट डिटेल्स:

  • अकाउंट का नाम: अरुण कुमार सिंह
  • अकाउंट नंबर: 10223866392
  • बैंक का नाम: SBI
  • IFSC कोड: SBIN0003560
  • शाखा: श्रीकृष्ण नगर ब्रांच

आपकी सहायता उनके इलाज में बड़ा सहयोग साबित होगी। कृपया आगे बढ़कर इस नेक कार्य में हिस्सा लें और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हों। ईश्वर से प्रार्थना है कि अरुण कुमार सिंह शीघ्र स्वस्थ हों और उन्हें इस कठिन समय से उबरने की शक्ति मिले।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 24 सितंबर से

पटना: स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर आगामी 24 सितंबर से विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के निदेशक सह युवा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दी।

सीएबी के निदेशक अमिकर दयाल ने बताया कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सहयोग से होगा। उन्होंने बताया कि स्व. विमला देवी वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी की मां थीं। अपने जीवन काल में स्व. विमला देवी हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती थीं।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के मैच 21-21 ओवर के खेले जायेंगे। भाग लेने वाली टीमों को फॉर्म के साथ सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

बिहार क्रिकेट संघ चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर आदित्य वर्मा ने दर्ज की आपत्ति

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के चुनाव को लेकर विवाद एक बार फिर गहराता नजर आ रहा है। सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा ने सोमवार की शाम चुनाव पदाधिकारी के पास एक लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए वोटर लिस्ट पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

आदित्य वर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि 16 सितंबर को जारी वोटर लिस्ट में कई गंभीर अनियमितताएं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, जो बिहार सरकार के सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, उसके 38 जिला क्रिकेट संघों में से केवल वही मतदाता मान्य हैं जो संविधान के अनुरूप हैं। लेकिन जारी लिस्ट में कुछ जिलों से दो-दो वोटर शामिल किए गए हैं, जो नियमों के विरुद्ध है।

वर्मा ने विशेष रूप से सारण और सिवान जिला क्रिकेट संघ से जुड़े वोटरों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर सूची में शामिल उज्ज्वल मिश्रा, जो वर्तमान BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी के करीबी रिश्तेदार हैं, तथा सिवान जिला से राकेश तिवारी के पुत्र का नाम नियमों के विपरीत जोड़ा गया है। वर्मा ने चुनाव पदाधिकारी से मांग की है कि इन नामों की जांच कर उनके आधार या संबंधित दस्तावेजों से सत्यापन कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों का सारण और सिवान जिला क्रिकेट संघ से वास्तविक संबंध साबित नहीं होता, तब तक उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल करना उचित नहीं है।

आदित्य वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि समय पर सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो पूर्व की तरह इस बार भी चुनाव प्रक्रिया विवादों में घिर जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव पदाधिकारी आदित्य वर्मा की आपत्तियों पर क्या कदम उठाते हैं और क्या बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव बिना विवाद के सम्पन्न हो पाएगा।

Read More

पटना में 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का भव्य आगाज

पटना, 15 सितंबर 2025: बिहार ने खेल जगत में एक और इतिहास रचते हुए पहली बार ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी शुरू की है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को बिहार संग्रहालय के महानिदेशक एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने किया।

प्रतियोगिता की 25 एवं 50 मीटर फायर आर्म्स स्पर्धाएँ साकेत सिंह शूटिंग अकादमी, विक्रम में जबकि 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले कल्याण बिगहा में आयोजित किए जा रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएँ राज्य के युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। बिहार में शूटिंग खेल की अपार संभावनाए हैं, जिन्हें नई दिशा देने की आवश्यकता है।”

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के शुरुआती दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 25 मीटर स्पोर्ट्स फायर पिस्टल वर्ग में श्रीरूप दत्ता ने 283 स्कोर कर बढ़त बनाई। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में शुभ्रा मंडल (पश्चिम बंगाल) ने 387 अंक अर्जित किए। 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में तनु वर्मा (झारखंड) ने 393 स्कोर कर बाज़ी मारी और शीर्ष पर रहीं।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर समिति के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह और उपाध्यक्ष गया प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।यह चैम्पियनशिप न केवल बिहार में शूटिंग खेल को नई पहचान दिलाने का कार्य करेगी, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच भी साबित होगी।

Read More

बिहार में पहली बार आयोजित होगा ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप, 700 से अधिक निशानेबाज लेंगे हिस्सा

पटना :- बिहार में पहली बार 15 से 19 सितंबर तक 9वीं ईस्ट जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नालंदा जिले के राजगीर स्थित सोलह सिंह शूटिंग एकेडमी में होगी। इस आयोजन की जिम्मेदारी बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन को सौंपी गई है।

भारतीय शूटिंग संघ, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत इस प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और असम के लगभग 700 से अधिक निशानेबाज भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल के मैच इंडोर शूटिंग रेंज राजगीर में आयोजित होंगे, जबकि 25 मीटर फायर पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल इवेंट्स का आयोजन पटना स्थित विक्रम सिंह शूटिंग कॉम्प्लेक्स में होगा।

प्रतियोगिता में बिहार के करीब 110 निशानेबाज अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जगह बनाने का मौका मिलेगा। बिहार के लगभग 250 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उद्घाटन समारोह 15 सितंबर को सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र करेंगे। इस मौके पर ओलंपिक खिलाड़ी-सह-विधायकसुरेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1968 में हुई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को निशानेबाजी से जोड़ना और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.