KRIDA NEWS

Pushkar Sharma Named in Kenya’s Squad for ICC Men’s Cricket World Cup Challenge League

In an exciting development for Kenyan cricket, Pushkar Sharma has been selected to represent the nation in the ICC Men’s Cricket World Cup Challenge League for the 2024-2026 cycle. This prestigious tournament, scheduled to take place from September 25 to October 5, 2024, will be hosted at Nairobi Gymkhana and Ruaraka Sports Club.

The ICC Men’s Cricket World Cup Challenge League is a vital component of the qualification pathway for the ICC Men’s Cricket World Cup 2027. The league will feature six competing nations—Kenya, Denmark, Kuwait, Papua New Guinea, Jersey, and Qatar—engaging in a round-robin format to vie for a coveted spot in the 2027 World Cup.

Pushkar Sharma, who has been in exceptional form domestically, earned his spot in the squad following a standout performance in the NPCA Super Division 2024. Sharma has amassed 385 runs in just nine matches, highlighted by a century and two half-centuries. His consistent performances have made a compelling case for his inclusion in the national team.

The full squad announced for the tournament includes:

  1. Shem Ngoche (captain)
  2. Rakep Patel
  3. Pushkar Sharma
  4. Rushab Patel
  5. Francis Mutua
  6. Gerard Muthui
  7. Sachin
  8. Neil Mugabe
  9. Vraj Patel
  10. Lucas Oluoch
  11. Dhiren Gondaria
  12. Peter Koech
  13. Sachin Bhudia
  14. Irfan Karim
Read More

Ranji Trophy: बिहार ने मिजोरम को 7 विकेटों से रौंदा, इस जीत के साथ प्लेट ग्रुप के टॉप-2 में पहुंचा बिहार

Ranji Trophy: पटना में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट मुकाबले में बिहार ने मिजोरम को सात विकेट से हराते हुए पूरे छह अंक अपने नाम किए। इस जीत के साथ बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। यह मुकाबला खेल के लिहाज से प्रवाहपूर्ण रहा जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभागों में बिहार का प्रदर्शन प्रभावी दिखा।

बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मिजोरम की पहली पारी 509 रन पर सिमटी, जिसके जवाब में बिहार ने अपनी पहली पारी में 522 रन बनाए और 13 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद मिजोरम ने दूसरी पारी में 260 रन बनाकर मैच को रोमांचक मोड़ दिया और बिहार को जीत के लिए 248 रन का लक्ष्य मिला। मुकाबले की परिस्थितियों के अनुसार यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन बिहार के बल्लेबाजों ने इसे 27.4 ओवर में 251 रन बनाकर पूरा कर लिया।

मिजोरम की दूसरी पारी का हाल

दूसरी इनिंग में मिजोरम ने 57.5 ओवर में 6 विकेट पर 260 रन बनाया। टीम की बल्लेबाजी में अरमान जाफर ने 150 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। कप्तान थैंकहुमा ने 146 गेंदों पर 101 रन का योगदान दिया। बिहार की गेंदबाजी दूसरी पारी में : हिमांशु सिंह: 3/67, सुमन कुमार: 2/71और अमोद यादव ने एक विकट चटकाया।बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।

स्कोर संक्षेप (बिहार दूसरी पारी – 251/3, 27.4 ओवर)
मंगल महरौर : 67 (54 गेंद) 5 चौका, 1 छक्का
एस गनी: 66 (46 गेंद) 11 चौका
आयुष लोहारुका: 54 नाबाद (33 गेंद) 4 चौका 2 छक्का
बिपिन सौरभ: 47 (22 गेंद) 1 चौका 5 छक्का

बल्लेबाजों के आक्रामक खेल से टीम ने लक्ष्य का पीछा उपयोगी तरीके से किया और तीन विकेट रहते जीत हासिल कर ली। बिहार ने दोनों पारियों में संतुलित और प्रभावी खेल दिखाया। पहली पारी में मिली हल्की बढ़त का लाभ टीम ने अंत तक बनाए रखा। अंतिम दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने गति और संयम का बेहतर तालमेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। बिहार इस जीत के साथ अंक तालिका में अब 16 अंक हासिल कर अवल बन गया है।

मैच परिणाम

बिहार जीत – 7 विकेट से
मैच प्वाइंट: बिहार 6, मिजोरम 0
प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारुका (बिहार)

Read More

पटना में 23 नवंबर को होगा सबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान समारोह, लिस्ट हुआ जारी

पटना, 19 नवंबर। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेविका स्व. सबुज तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को होने वाले भव्य खेल सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी कर दी गई है। इसकी जानकारी फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना के सीनियर और उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रमोटरों तथा खेल पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान सबुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन के अनुसार कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस समारोह का आयोजन पूरी गरिमा और पारंपरिक खेल भावना के साथ किया जाएगा।

सम्मानित होने के वाले व्यक्तियों का नाम

राजेश अग्रवाल (समाजसेवी, रोटरी क्लब आफ पटना के पूर्व प्रेसिडेंट,फिल्म समीक्षक), विजय शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर),रंजन कुमार गुप्ता (सचिव,पिकलवॉल), मोहित श्रीवास्तव (स्पोट्र्स प्रोमोटर), रिमझिम सिंह (पूर्व मैनेजर बिहार अंडर-19 बिहार महिला क्रिकेट टीम), श्रीमोद पाठक (कोच बैडमिंटन), अजीत कुमार (कोच, क्रिकेट), प्रियदर्शना (कोच, योगा), राजू चंद्रवंशी (समाजसेवी), अभिषेक प्रियदर्शी (कोच मार्शल आर्ट), तन्नु गुरुंग (हैंडबॉल), अभिमन्यु प्रताप सिंह (कबड्डी), रोहित कुमार (कोच, क्रिकेट), अशोक कुमार (कोच, क्रिकेट), माइकल (क्रिकेट कोच)।सम्मानित होने वाले खिलाड़ी 

पंकज कुमार (पिकलवॉल), रुद्रा भूषण (मिनी गोल्फ), शिवांगी (साफ्ट टेनिस), रवि कुमार (जिम्नास्टिक), ज्योति कुमारी (पिकलबॉल), प्रज्ञा सिंह ‌(पिट्टो), स्नेहा वर्मा (सेपक टॉकरा), अनुष्का कुमारी (पिट्टो), सुहानी (गेटबॉल), भाग्य श्री (मिनी गोल्फ), अभिषेक राज (सॉफ्ट टेनिस), जयवीर सिंह (सेपक टाकरा), रीतेश रंजन (बैडमिंटन), रिया कुमारी (गेटबॉल), प्रेम कुमार (बैडमिंटन), ओम प्रकाश (क्रिकेट), अंजना कुमारी (एथलेटिक्स), स्वीटी कुमारी (आर्चरी), निभा कुमारी (हैंडबॉल), अभिजीत राज (बैडमिंटन), वैभवी राज (फुटबॉल), आदिबा उल्ला (शतरंज), स्नेहा वमरा (सेपक टॉकरा), सृष्टि कुमारी (बॉक्सिंग), प्रगति कुमारी (क्रिकेट), रिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सलोनी कुमारी (क्रिकेट), रचना कुमारी (क्रिकेट), दिव्या भारती (क्रिकेट)।

प्रोमोसिंग प्लेयर 

आशीष राज, आयुष्मान जैन, अमन कुमार, आर्यन सिंह, अनन्या चंद्रा, विराज सिंह, रोहन सिंह, ओसामा फरीद।

Read More

Ranji Trophy: आयुष लोहारूका और मंगल महरौर के शतक बिहार को मिजोरम के खिलाफ मिली बढ़त

Ranji Trophy, Bihar vs Mizoram: बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन शनिवार को मजबूत स्थिति बना ली है। मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार बनाम मिजोरम के इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 522 रन बनाकर 13 रनों की बढ़त ले ली है। जबकि मिजोरम की टीम ने अपनी पहली पारी में 136.5 ओवर में 509 रन बनाई थी।

बिहार की ओर से आयुष लोहारूका ने शानदार शतक बनाया। उन्होंने 172 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 26 चौके शामिल है। इसके अलावा मंगल महरौर ने 133 गेंदों में 102 रन बनाया, जिसमें 13 चौका 2 छक्का शामिल है। सुरज कश्यप ने 131 गेंदों में 73 रन, खालिद ने 108 गेंदों में 59 रन, बिपिन सौरभ ने 105 गेंदों में 47 रन, हिमांशु सिंह ने 74 गेंदों में 49 रन, अमोद यादव ने 21 गेंदों में 7 रन, सुमन कुमार ने 17 गेंदों में 2 रन और मलय राज ने 14 गेंदों में 0 रन बनाए। बिहार के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने 136.3 ओवर में 522 रन बनाए।

मिजोरम की ओर से मरेमा ने 40.3 ओवर में 153 रन देकर 3 विकेट, डी वैनरोटलिंगा ने 26 ओवर में 104 रन देकर 2 विकेट, बॉबी ने 27 ओवर में 94 रन देकर 2 विकेट, कार्तिक सी ए ने 17 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट और जी लालबियाकवेला ने 21 ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस मुकाबले का कल आखिरी दिन है। बिहार के पास बढ़त के कारण के मेजबान टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। अब देखते है कि कल इस मुकाबले का फैसला निकलता है या मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है।

Read More

सरदार पटेल 150वीं जयंती खेल महोत्सव: सुदर्शन एकादश 5 विकेट से विजयी, श्री राम खेल मैदान को हराया

पटना,18 नवंबर – भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की श्रृंखला में जारी आठवीं सवुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में सुदर्शन एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्री राम खेल मैदान की टीम को 5 विकेट से मात दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री राम खेल मैदान की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ऋषभ (39), रेयांश (35) और विराट (36) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। वहीं गेंदबाजी में सुदर्शन एकादश के अनुराग ने 2/14 और अभिनव ने 1/32 का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सुदर्शन एकादश ने धैर्यपूर्ण और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 5 विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए अमित ने 69 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अभिनव ने 58 रन की मैच निर्णायक पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया। कन्हा ने भी 21 रन का उपयोगी योगदान दिया।

गेंदबाजी में श्री राम खेल मैदान की ओर से रेयांश (1/12), बबलू (1/38) और आशीष (1/26) ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। अंत में, सुदर्शन एकादश ने सामूहिक बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.