KRIDA NEWS

Pushkar Sharma Named in Kenya’s Squad for ICC Men’s Cricket World Cup Challenge League

In an exciting development for Kenyan cricket, Pushkar Sharma has been selected to represent the nation in the ICC Men’s Cricket World Cup Challenge League for the 2024-2026 cycle. This prestigious tournament, scheduled to take place from September 25 to October 5, 2024, will be hosted at Nairobi Gymkhana and Ruaraka Sports Club.

The ICC Men’s Cricket World Cup Challenge League is a vital component of the qualification pathway for the ICC Men’s Cricket World Cup 2027. The league will feature six competing nations—Kenya, Denmark, Kuwait, Papua New Guinea, Jersey, and Qatar—engaging in a round-robin format to vie for a coveted spot in the 2027 World Cup.

Pushkar Sharma, who has been in exceptional form domestically, earned his spot in the squad following a standout performance in the NPCA Super Division 2024. Sharma has amassed 385 runs in just nine matches, highlighted by a century and two half-centuries. His consistent performances have made a compelling case for his inclusion in the national team.

The full squad announced for the tournament includes:

  1. Shem Ngoche (captain)
  2. Rakep Patel
  3. Pushkar Sharma
  4. Rushab Patel
  5. Francis Mutua
  6. Gerard Muthui
  7. Sachin
  8. Neil Mugabe
  9. Vraj Patel
  10. Lucas Oluoch
  11. Dhiren Gondaria
  12. Peter Koech
  13. Sachin Bhudia
  14. Irfan Karim
Read More

नन्हक महतो मेमोरियल स्कूली क्रिकेट: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी व क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना जीते

पटना, 19 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने जीत हासिल की। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 188 रन और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी फाइटर को 196 रन के भारी अंतर से पराजित किया।

कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैचों में रनों की बारिश हुई। पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के जय श्री राम ने 41 गेंदों में 11 चौका व 10 छक्का की मदद नाबाद 114 रन जबकि दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना के अविनाश कुमार ने 72 गेंदों में 28 चौका व 12 छक्का की मदद से नाबाद 211 रन की पारी खेली।

पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए जय श्री राम (114 रन) के शतक, आदित्य राज (73 रन) व हिमांशु राज (58 रन) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 21 ओवर में चार विकेट पर 316 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 15.5 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से आकाश कुमार और सैफ अली ने 3-3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के जयश्री राम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीता और अविनाश कुमार (211 रन) के दोहरे शतक की बदौलत निर्धारित 21 ओवर में चार विकेट पर 305 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी फाइटर की टीम 16.2 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अविनाश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एचीवर इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट के प्रबंध निदेशक अमित कुमार ने प्रदान किया।

पहला मैच
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 4 विकेट पर 316 रन, हिमांशु राज 58, नीरज कुमार 47, आदित्य राज नाबाद 73, कृष 19, जय श्री राम नाबाद 114, श्याम 1/82, रवि कुमार 3/45! क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 15.5 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट, आयुष कुमार 32, अबू तल्हा 19, श्याम सुंदर कुमार 21, कुणाल सिंह नाबाद 13, रवि कुमार 10, अतिरिक्त 11, आकाश कुमार 3/21, श्रवण कुमार 2/49, विराट वैभव 2/34, सैफ अली 3/22

दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 21 ओवर में चार विकेट पर 305 रन, ओमी 11, आयुष्मान सिंह 21, अविनाश कुमार नाबाद 211, हर्षित राणा 20, अतिरिक्त 38, अंशु 2/68, सूयोम कृतज्ञ 1/82, अस्तित्व चंद्र 1/41! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी फाइटर : 16.2 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट, अस्तित्व चंद्रा 32, प्रेम कुमार 13,, युवराज कुमार 16, अतिरिक्त 21, रिशु राज 1/16, अनिकेत पटेल 2/4, प्रभात कुमार 2/25, आयुष रंजन 2/6, सागर कुमार 1/9

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में राइजिंग स्टार व केएनसीसी विजयी

पटना, 19 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार यानी 19 अप्रैल को खेले गए मैच में राइजिंग स्टार और केएनसीसी ने जीत हासिल की। राइजिंग स्टार ने शर्मा स्पोर्टिनग को 99 जबकि केएनसीसी ने पीएसी को 69 रन से पराजित किया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस शर्मा स्पोर्टिंग ने जीता और राइजिंग स्टार को बैटिंग का न्योता दिया। राइजिंग स्टार ने पहले बैटिंग करते हुए अमन राज (80 रन) और अनिमेष (53 रन) के अर्धशतकों की मदद से 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाये। शर्मा स्पोर्टिंग की ओर से अनीस कुमार और राहुल कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। जवाब में शर्मा स्पोर्टिंग की टीम 33.4 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। अनीस कुमार ने 45 रन की पारी खेली। राइजिंग स्टार की ओर से सन्नी सम्राट ने 3 और गुलशन कुमार ने 2 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर: राइजिंग स्टार : 39.5 ओवर में 248 रन पर ऑल आउट, अनिमेष कुमार 53,गुलशन कुमार ने 25, अमन राज 80, सत्यम कुमार 24,गोविंद कुमार 27, अमित गुंजन 10, अतिरिक्त 20,दिलखुश यादव 1/35, राहुल कुमार 3/44, प्रणव कुमार 2/52, अनीस कुमार 3/45! शर्मा स्पोर्टिंग : 33.4 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट, सचिन 29, प्रणव 18, अनीस 45,सुधीर गौतम नाबाद 12, राहुल कुमार 16, अतिरिक्त 12, अमित गुंजन 1/24, आदित्य धनराज 1/11, सन्नी सम्राट 3/30, गुलशन कुमार 2/28, अगस्त्या 1/1

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में केएनसीसी ने टॉस जीता और सूर्य प्रकाश के 127 रन की बदौलत 38.2 ओवर में 258 रन सभी विकेट खोकर बनाये। अनमोल बोनी ने 51 रन की पारी खेली। पीएसी की ओर से कुमुद रंज ने 4 और निखिल प्रधान ने 3 विकेट चटकाये। जवाब में पीएसी की टीम 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये। कुमुद रंजन ने 52 रन की पारी खेली। केएनसीसी की ओर से कार्तिक पांडेय ने 3 विकेट अपने नाम किये। सूर्य प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:  केएनसीसी : 38.2 ओवर में 258 रन पर ऑल आउट अनमोल बोनी 51,सूर्य प्रकाश 127, प्रखर ज्ञान 11, राहुल रत्न 11,सी आलम 10,अयान आर्या 12, अतिरिक्त 18, निखिल प्रधान 3/48,रौशन कुमार 1/34,कुमुद रंजन 4/30, वैभव 2/27! पीएसी : 34.5 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट कुमुद रंजन 52, अयान सिन्हा 22, रौशन कुमार 26, आरिन 35, निशांत कुमार 19, अतिरिक्त 21,कार्तिक पांडेय 3/28, प्रखर ज्ञान 2/48, अनमोल बोनी 1/12, सर्वेश सागर 1/6, सूर्य प्रकाश 2/38, पंकज मिश्रा 1/10

Read More

टर्निंग प्वायंट का सरदार पटेल सम्मान समारोह 1 मई को

पटना, 18 अप्रैल: टर्निंग प्वायंट और ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मई को राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद्र रंगशाला हॉल में शिक्षा, कला, खेल, पत्रकारिता समेत समाज के अन्य क्षेत्रों के विकास में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सरदार पटेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों संपन्न कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 की विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों समेत अन्य को भी सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह की तैयारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी की देखरेख में शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में खेल के क्षेत्र में अपनी जिंदगी बीता देने वालों से लेकर उदीयमान प्लेयरों समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार समेत समाज के अन्य क्षेत्रों के विकास में कार्य करने वालों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद और सशक्त समिति के सदस्य शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि टर्निंग प्वायंट पिछले चार सालों से इस तरह का कार्यक्रम कराते आ रही है। इस वर्ष यह कार्यक्रम और भव्य होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्कूली छात्र व छात्राओं समेत अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे जो अद्भूत होगा। सम्मानित होने वाले गणमान्य व्यक्तियों की लिस्ट जल्द ही जारी की जायेगी।

Read More

ALPHA स्पोर्ट्स एकेडमी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बीच अहम मुलाकात, बिहार के क्रिकेटरों के लिए बनेगा नया प्लेटफॉर्म

पटना: बिहार में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के मिशन पर काम कर रही ALPHA Residential Academy ने अपने विज़न को और मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में ALPHA के डायरेक्टर सुमित प्रकाश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चर्चित टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों केएल राहुल, विप्रग निगम और अभिषेक पोरेल से एक विशेष बैठक की। यह मुलाकात दिल्ली कैपिटल्स की क्रिकेट एकेडमी और ALPHA के साझा ग्रासरूट डेवलपमेंट कार्यक्रम को लेकर हुई।

इस बैठक में क्रिकेट की नई प्रतिभाओं के चयन, प्रशिक्षण और उन्हें प्रोफेशनल स्तर तक पहुँचाने के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा हुई। सुमित प्रकाश ने बताया कि ALPHA का उद्देश्य बिहार जैसे राज्यों से उभरते क्रिकेटर्स को एक ऐसा मंच देना है, जहाँ वे सिर्फ अपने खेल को निखारें ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि हर युवा खिलाड़ी को समान अवसर मिले। ALPHA इसी सोच के साथ काम कर रहा है, जहाँ सिर्फ प्रतिभा मायने रखती है। दिल्ली कैपिटल्स और DP Logistics जैसे संस्थानों का सहयोग हमारे इस सफर को नई रफ्तार देगा। मुलाकात के दौरान ALPHA और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रेज़िडेंशियल एकेडमी मॉडल, कोचिंग टेक्निक्स और ट्रेनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी मंथन किया। साथ ही भविष्य में बिहार और दिल्ली के बीच टैलेंट एक्सचेंज, जॉइंट कैम्प्स और ट्रायल्स आयोजित करने पर भी सहमति बनी।

गौरतलब है कि ALPHA स्पोर्ट्स एकेडमी पहले ही बिहार के विभिन्न जिलों में ग्रासरूट लेवल पर खिलाड़ियों की तलाश और उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है। अब दिल्ली कैपिटल्स जैसे बड़े नाम के साथ यह साझेदारी, निश्चित तौर पर राज्य के युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरे अवसरों के द्वार खोलेगी। यह पहल न केवल क्रिकेट की दुनिया में बिहार की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकती है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.