बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट टीम आगामी नेशनल टूर्नामेंट के लिए कुल्लू रवाना होगी। बिहार के खिलाड़ियों के लिए 11 सिंतबर को जहानाबाद में कैंप का आयोजन किया जाएगा। 11 सितंबर को 11:00 बजे जहानाबाद में सभी खिलाड़ियों को रिपोर्ट करना है।
इस कैंप के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पहचान और दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। चयनित खिलाड़ियों को अपने साथ फोटो, आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ गर्म कपड़े लाना होगा।
इस कैंप की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी पटना जिला के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार को सौंपी गई है। प्रभात कुमार के नेतृत्व में कैंप की व्यवस्था और प्रबंधन की जाएगी, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी चयनित खिलाड़ी समय पर और सही तरीके से कैंप में शामिल हों।
प्रभात कुमार ने कहा, “हम पूरी कोशिश करेंगे कि कैंप सफल और सुगम हो। खिलाड़ियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।”