Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पटना जिला का दबदबा

राज्य स्तरीय (अन्तरजिला) विद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन पटना जिला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में पहले स्थान पर अपना कब्जा बनाए रखा। वहीं, सिवान जिला ने 2 स्वर्ण पदक जीतकर कुल 7 स्वर्ण एवं 2 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर स्थान बनाया। गया जिला और पश्चिम चम्पारण जिला क्रमशः 5 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य तथा 5 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग की कामिनी कुमारी (गया) ने 800 मीटर और 1500 मीटर, अंडर-17 वर्ग की गुल्ली कुमारी (सिवान) ने 800 मीटर और 1500 मीटर, तथा शॉटपुट एवं डिस्कस में सिवान की सौम्या राय ने दोहरा स्वर्ण पदक जीता। अंडर-14 वर्ग में पश्चिम चम्पारण की बिंदिया कुमारी (400 मीटर और 600 मीटर) और पटना की यास्मीन परवीण (ऊँची कूद और लंबी कूद) ने भी स्वर्ण पदक जीते।

प्रतियोगिता के विजेताओं को ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। शुक्रवार को संपन्न विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं:

बालिका अंडर-14
डिस्कस थ्रो
1. गुड्डी कुमारी, गोपालगंज।
2. निकिता कुमारी, जमुई।
3. कविता कुमारी, पश्चिम चम्पारण।

बालिका अंडर-17
डिस्कस थ्रो
1. सौम्या राय, सिवान।
2. सृष्टि कुमारी, पटना।
3. अंजुमन निशा, एकलव्य।

जेवलीन थ्रो
1. दीक्षा श्रीवास्तव, पूर्वी चम्पारण।
2. रूनिया कुमारी, एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र।
3. बबली कुमारी, दरभंगा।

हैमर थ्रो
1. नैना कुमारी, किशनगंज।
2. आकृति, मुजफ्फरपुर।
3. राधा रानी, मुजफ्फरपुर।

ऊँची कूद
1. रीना कुमारी, सिवान।
2. द्रोया, मुजफ्फरपुर।
3. रानी कुमारी, पश्चिम चम्पारण।

बालिका अंडर-19
हैमर थ्रो
1. नेहा कुमारी, मुजफ्फरपुर।
2. प्रीति कुमारी, वैशाली।
3. प्रिया कुमारी, गया।

जेवलीन थ्रो
1. अपराजिता श्रीवास्तव, पटना।
2. मोना कुमारी, पटना।
3. कुमारी अदिती, सहरसा।

Read More

पोस्टल रैपिड चेस टूर्नामेंट में कुणाल, विपल, गौरव, वाई पी समेत 12 खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में , डाक विभाग के सौजन्य से , बिहार पोस्टल शतरंज अकादमी के द्वारा दो दिवसीय पोस्टल रैपिड चेस टूर्नामेंट आरम्भ हो गया। आज सम्पन्न तीन चक्रों के उपरांत शीर्ष दस वरीयता प्राप्त खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। 

कुल 33 रेटेड खिलाड़ियों समेत पूर्व एवं वर्तमान शतरंज महारथियों की सशक्त मौजूदगी में प्रतियोगिता बेहद रोचक हो चुकी है। आज खेले गए तीसरे चक्र में अपने अपने मुकाबले जीत कर सभी वरीय खिलाड़ी अगले चक्र में प्रवेश कर गए हैं।

ध्यातव्य है कि बिहार के पन्द्रह विभिन्न जिलों से कुल 135 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

इससे पूर्व आज प्रतियोगिता का उद्घाटन डाक विभाग, बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार ने युवा प्रतिभागियों के साथ शतरंज की बिसात पर चाल चलकर की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक विभाग के निदेशक श्री पवन कुमार एवं अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

अपने सम्बोधन में डाक महाध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने राज्य में शतरंज खेल को बढ़ावा देने हेतु डाक विभाग द्वारा लिए गए प्रतिबध्दता को बताया। उन्होंने बताया कि विभाग न सिर्फ शतरंज के खिलाड़ियों की भर्त्ती ले रहा है अपितु अखिल बिहार शतरंज संघ के साथ मिलकर युवा खिलाड़ियों के विधिवत एवं नियमित प्रशिक्षण हेतु शतरंज प्रशिक्षण अकादमी के भी संचालन कर रही है ।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर श्री मनीष कुमार, वरीय डाक अधीक्षक, पटना प्रमंडल, श्री नवीन कुमार, सहायक निदेशक (बी.डी.), सर्किल कार्यालय, पटना,

अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह, मुख्य निर्णायक आलोक प्रियदर्शी , निर्णायक प्रियंका कुमारी, मनीष कुमार एवं विजय कुमार समेत डाक विभाग के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता निदेशक शशिनन्द कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डाक सांस्कृतिक केंद्र के संयोजक सोहन कुमार ने किया।

Read More

Ranji Trophy में बिहार की लगातार तीसरी हार, मध्य प्रदेश ने पारी और 108 रनों से हराया

पटना, 9 नवंबर। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अंतर्गत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सकीबुल गणि, वैभव सूर्यवंशी और सचिन कुमार सिंह को छोड़ बाकी बैटरों ने दूसरी पारी में धैर्य नहीं दिखाया और आया राम गया राम की तर्ज पर पवेलियन लौटते गए और अंतत: बिहार के खाते में आयी पारी की हार। मध्यप्रदेश ने बिहार को पारी व 108 रन से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये। 240 रन की शानदार पारी खेलने वाले मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

इस मैच में मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 616 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बिहार ने अपनी पहली पारी में 347 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में बिहार की टीम 161 रन पर ऑल आउट हो गई।

मैच के अंतिम व चौथे दिन बिहार ने अपनी पहली पारी की शुरुआत तीसरे दिन के 8 विकेट पर 331 रन से आगे शुरू किया। तीसरे दिन के अविजित कप्तान वीर प्रताप सिंह का साथ देने शब्बीर खान उतरे। दोनों के बीच 15 रन की साझेदारी हुई और चौथे दिन बिहार को पहला झटका शब्बीर खान के रूप में लगा जो सारांश जैन की गेंद पर विकेटकीपर हिमांशु मंत्री द्वारा विकेट के पीछे लपके गए। शब्बीर खान ने 5 रन बनाये। अभी टीम के स्कोर में 1 रन ही जुटा था कि कप्तान वीर प्रताप सिंह को सारांश जैन ने बोल्ड आउट कर बिहार की पहली पारी को 347 रन पर समेट दिया और मेजबान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया।

पहली पारी में बिहार की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 37, वैभव सूर्यवंशी ने 5, बाबुल कुमार ने 47, सकीबुल गणि ने 3, विपिन सौरभ ने 71, आयुष लोहारुका ने 76, सरमन निगरोध ने 34,वीर प्रताप सिंह ने 14, शब्बीर खान ने 5 रन बनाये। हिमांशु सिंह बिना खाता खोले नाबाद रहे।

मध्यप्रदेश की ओर से पहली पारी में सारांश जैन ने 108 रन देकर 5, कुमार कार्तिकेय सिंह ने 90 रन देकर 2, आर्यन पांडेय ने 44 रन देकर 2, वेंकटेश अय्यर ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

फॉलोऑन खेलने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। 4 रन के योग पर पीयूष कुमार सिंह के रूप में पहला झटका लगा। पीयूष कुमार सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का साथ देने बाबुल कुमार आये पर पहली पारी जैसा विकेट पर बाबुल नहीं टिक पाये। 9वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने अपनी ही गेंद पर उन्हें कैच पकड़ा और बिहार को दूसरा झटका दे डाला। इस समय टीम का स्कोर 38 रन था।

इधर वैभव सूर्यवंशी पिछले रणजी मुकाबले से बेहतर करते हुए अपने पहले अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे पर कुमार कार्तिकेय सिंह ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिकेय सिंह की गेंद पर सुब्रांशु सेनापति ने लपक लिया। वैभव सूर्यवंशी ने 43 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 41 रन बनाये। यह उनका रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। विपिन सौरभ (3 रन), आयुष लोहरुका (1 रन) और सरमन निगरोध (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए पर इस ढहती पारी को रोकने के लिए सकीबुल गणि को सचिन कुमार सिंह का साथ मिला। सकीबुल व सचिन के बीच 182 गेंद की साझेदारी हुई और 67 रन बने। चाय काल तक लग रहा था कि यह जोड़ी अगर जमीं रही बिहार मैच बचाने में सफल हो जायेगा।

इस जमी जोड़ी को दूसरी पारी के 53.1 ओवर में कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर हिमांशु मंत्री ने सचिन कुमार सिंह कैच पकड़ कर तोड़ दी। इस समय टीम का स्कोर 138 रन था। इस स्कोर पर वीर प्रताप सिंह का विकेट गिर गया। शब्बीर खान ने कुछ देर तक सकीबुल गणि का साथ दिया और इन दोनों के बीच 23 रन की साझेदारी हुई। 161 रन के टीम स्कोर बिहार का नौवां विकेट शब्बीर खान और दसवां विकेट हिमांशु सिंह के रूप गिरा और बिहार की दूसरी पारी 161 रन पर सिमट गई। सकीबुल गणि ने 151 गेंद में 10 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली।

बिहार की दूसरी पारी में पीयूष कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी ने 41, बाबुल कुमार ने 5, सकीबुल गणि ने नाबाद 76, विपिन सौरभ ने 3, आयुष लोहरुका ने 1, सरमन निगरोध ने 8, सचिन कुमार सिंह ने 15, वीर प्रताप सिंह ने 0, शब्बीर खान ने 7 रन बनाये।

मध्यप्रदेश की ओर से कार्तिकेय सिंह ने 40 रन देकर 4, कुलवंत खेज्रोरिया ने 33 रन देकर 3,आर्यन पांडेय ने 23 रन देकर 1, सारांश जैन ने 40 रन देकर 1, वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Read More

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 स्कूली क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में

पटना, 9 नवंबर। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के यश राज को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच रेहान दास ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट कुमार शुभम 44, विकास कुमार 24, विशाल कुमार 27, हिमांशु राज 16, अतिरिक्त 13, आदर्श राज 1/15,प्रीतम राज 1/42, राजा कुमार 1/26, मोहम्मद सालिक 3/21, यश राज 3/12, शाश्वत वत्स 1/15

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन, यश राज 26, अभिषेक राज 38, प्रीतम राज नाबाद 32, अतिरिक्त 26,विकास कुमार 1/22, कार्तिक पांडेय 3/28, नीरज कुमार 1/26, चहल ड्ब्ल्यू डीवी 2/32,

Read More

वाईसीसी और एसीसीए इलेवन अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में

पटना। अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 3 नवंबर, 2024 यानी रविवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी और एससीए इलेवन ने जीत हासिल की। वाईसीसी ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी को 6 रन और एससीए इलेवन ने जीसीए ब्लू को 8 विकेट से हराया। इस जीत के बाद दोनों टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं।

पहला मैच
टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन बनाये। पीयूष ने 56 रन की पारी खेली। जगुआर क्रिकेट एकेडमी के आर्यन राज ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाये।

जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। एके राय ने 44 रन की पारी खेली। वाईसीसी के केशव और पीयूष ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के पीयूष को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच
दूसरे मैच में एससीए इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जीसीए ब्लू की टीम 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाये। अगस्त्या ने 40 रन बनाये। एससीए इलेवन की ओर से सन्नी ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में एससीए इलेवन ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। केशव ने 63, प्रत्यूष विनायक ने 52 की पारी खेली। विजेता टीम के सन्नी कुमार को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चंदन डेल्टिक मोटर्स के ऑनर चंदन और करण ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वाईसीसी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन, पीयूष 56, अनमोल 23, सुशांत 12, हर्ष राज 20, अतिरिक्त 29,कृष कश्यप 1/16, आदित्य 1/25, दिलखुश यादव 1/32, प्रणय कुमार 1/24, आर्यन राज 4/18, पृथ्वी राज पांडेय 1/13

जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन, एके राय 44, सचिन कुमार 42, आशीष गुप्ता 35, सुजल राज नाबाद 22, पीयूष 2/21, संतोष 1/21, केशव 2/3

दूसरा मैच
जीएसए ब्लू : 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन, अगस्त्या 40, सौरभ 20, कुमार रोहितास 14, अनीस कुमार 27, सैम शहबाज 19, अतिरिक्त : 25 कृष 1/44, सन्नी कुमार 3/9, कमल 1/34, प्रत्यूष विनायक 1/39, विराज 1/15, आदित्य राज 1/7

एससीए इलेवन : 11.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन, कृष 13, विराज 12, प्रत्यूष विनायक नाबाद 52, केशव नाबाद 63, तनवीर 1/25,सौरभ कुमार 1/22

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.