IND vs BAN 1st Test: चेन्नई में खेले जा रहे भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने शतक के साथ-साथ 5 विकेट लेने का कारनामा भी अपने घर में किया। अश्विन के इस पांच विकेट के साथ 37वां पांच विकेट हॉल भी पूरा किया।
पहली पारी
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर 199 रनों की साझेदारी की औऱ टीम को मुश्किल से निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रविचंद्रन अश्विन ने शतकीय पारी खेलते हुए 113 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 86 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों की पारी के बदौलत टीम 376 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट लिए।
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 149 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें शाकिब ने 32, लिटन दास ने 22 और मेहदी हसन मिराज ने 27 रन बनाए। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 4, सिराज ने 2, आकाश दीप ने 2 और जडेजा ने 2 विकेट लेकर भारतीय टीम को पहली पारी में 227 रनों की बढ़त बनाई।
दूसरी पारी
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने बल्लेबाज ने जमकर बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी को घोषित की। दूसरी पारी में भारत की ओर से ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। पंत ने 109 और गिल ने नाबाद 119 रनों की पारी खेली। पारी घोषित करने के बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों जरूरत थी।
दूसरी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया। लेकिन कप्तान नाजमूल हसन शांतो ने 82 रनों की पारी खेली। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज ने कुछ ज्यादा योगदान नहीं दिया। वहीं इस पारी में अश्विन ने 6 विकेट लेकर बांग्लादेश को 234 रनों पर समेट दिया। अश्विन के अलावा जडेजा ने 3 और बुमराह ने 1 विकेट लिए। इस सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।