पटना: राज्य स्तरीय (अन्तरजिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन गया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में अपनी बादशाहत कायम रखी। पटना और सिवान ने 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा किया गया। मंगलवार को आयोजित 4 x 100 मीटर रिले स्पर्धा में गया की टीम ने 44.95 सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। पटना टीम ने 46.80 सेकंड के साथ रजत और बक्सर ने 47.56 सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
5 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में समस्तीपुर के सौरव ने स्वर्ण पदक (32:29:85 सेकंड), दरभंगा के आलोक कुमार ने रजत (32:50:20 सेकंड) और सीतामढ़ी के संजय कुमार चौधरी ने कांस्य पदक (34:28:58 सेकंड) जीता। जैवलीन थ्रो स्पर्धा में सारण के आयुष राज ने 55.90 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण जीता, जबकि पूर्वी चम्पारण के आबिद रजा और जमुई के आशीष कुमार क्रमशः 53.05 मीटर और 51.60 मीटर फेंककर रजत और कांस्य पदक के हकदार बने।
110 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में पटना के गौतम कुमार ने 16.48 सेकंड में दौड़ पूरी कर पटना के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। जमुई के अभय कुमार (17.30 सेकंड) ने रजत और मुजफ्फरपुर के आशीष रंजन (17.53 सेकंड) ने कांस्य पदक जीता। लंबी कूद स्पर्धा में रोहतास के प्रदीप कुमार ने 7.02 मीटर छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता, गया के प्रेम राज (6.68 मीटर) ने रजत और भोजपुर के मनीष कुमार (6.48 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया।
आज संपन्न हुए विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।


