Duleep Trophy 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में भारत सी के लिए अंशुल कंबोज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत बी के खिलाफ बढ़त बनाई। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारत सी ने तीन अंक अर्जित किए। इसके साथ ही भारत सी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। कंबोज ने आठ विकेट लेकर भारत बी को 332 रनों पर समेट दिया और इस मैच में अपनी प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
भारत बी ने चौथे दिन 309 रन पर सात विकेट के साथ खेलना शुरू किया था, लेकिन उनकी पूरी टीम 108 ओवर में 332 रन पर आउट हो गई। कंबोज ने मैच के आखिरी तीन विकेट लेकर भारत बी की पारी समाप्त की। भारत बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 286 गेंदों पर 157 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को एक ठोस स्थिति में बनाए रखा।
भारत सी ने अपनी पहली पारी में 525 रन बनाए थे और दूसरी पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाकर मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने पर सहमति जताई। इस ड्रॉ से भारत सी को एक पारी की बढ़त के तीन अंक मिले, जिससे उनके कुल नौ अंक हो गए और वे तालिका में शीर्ष पर पहुँच गए। भारत बी को इस मैच से एक अंक मिला।
भारत सी की दूसरी पारी में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 62 रन बनाकर दूसरा अर्धशतक लगाया, जबकि रजत पाटीदार एक बार फिर 40 के आसपास आउट हुए। दलीप ट्रॉफी के इतिहास में यह केवल तीसरी बार है जब किसी तेज गेंदबाज ने एक पारी में आठ विकेट या उससे अधिक विकेट लिए हों। कंबोज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी प्रभावित किया। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे किशन ने पहली पारी में 126 गेंदों पर 111 रन बनाकर अपनी वापसी का संकेत दिया। इस सत्र में उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला था।दलीप ट्रॉफी के इस मैच ने कंबोज और किशन के प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसा को एक नया आकर्षण प्रदान किया है।