रविवार को महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) के फाइनल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 10 रन से हराकर इस लीग का पहला खिताब अपने नाम किया। इस मैच की खास बात रही उपासना यादव की ऐतिहासिक शतकीय पारी, जिसने न सिर्फ मैच की दिशा बदल दी बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में भी एक नया मील का पत्थर स्थापित किया।
उपासना ने अपनी नाबाद 114 रन की पारी में 67 गेंदों का सामना किया और टीम को तीन विकेट पर 179 रन तक पहुंचाया। इस शानदार पारी के साथ ही उपासना टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने मैच में कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें आठ विकेट पर 169 रन पर रोक दिया। तनीषा सिंह की 40 गेंद में खेली गई 72 रन की आक्रामक पारी के बावजूद, सुपरस्टार्स टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पाई।
इस जीत के साथ नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने न केवल डीपीएल का पहला खिताब जीता, बल्कि उन्होंने एक यादगार मैच के साथ क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में भी जगह बना ली। टीम की इस जीत और उपासना यादव की ऐतिहासिक पारी ने इस टूर्नामेंट को विशेष बना दिया है और यह क्रिकेट के प्रति उत्साह और समर्पण का एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत करता है।
संक्षिप्त स्कोर: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में 179/3 (उपासना यादव 114*, आयुषी सोनी 31; आरती कुमारी 2-34) ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 20 ओवरों में 169/8 (तनिषा सिंह 72, रिया सोनी 23; सोनी यादव 2-26) को 10 रनों से हराया.


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


