कुल्लू में 14 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाले अंडर-19 टेनिस बॉल क्रिकेट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार राज्य की टीम के चयन के लिए ट्रायल दरभंगा जिले में 17 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था।
11 सितंबर को जहानाबाद जिले में कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जहानाबाद थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा और बिहार सचिव उमर खान ने किया। इस अवसर पर दिवाकर विश्वकर्मा ने कहा, “मैं बिहार सचिव उमर खान का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे जिले को कैंप की जिम्मेदारी दी। इससे जिले में टेनिस बॉल की लोकप्रियता बढ़ेगी और हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।”
बिहार सचिव उमर खान ने बताया कि 9 जिलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के चयन से एक मजबूत टीम तैयार की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस तरह बनारस और लखनऊ में बिहार की टीम ने विजय प्राप्त की थी, कुल्लू में भी बिहार की टीम अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।
चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी पटना के सचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार, और जहानाबाद के सचिव संतोष कुमार को सौंपी गई थी। इन चयनकर्ताओं ने 14 खिलाड़ियों की एक बेहतरीन टीम का चयन किया। कुल्लू जाने वाली टीम की सूची इस प्रकार है:
- नंदन कुमार (कप्तान)
- संतु कुमार (उप कप्तान)
- निशांत कुमार
- राजदीप कुमार
- अरबाज अहमद
- पवन कुमार
- हसन अहमद
- अभिषेक कुमार
- आशीष कुमार
- अंकित कुमार
- राहुल कुमार
- नवनीत कांत
- विकास कुमार
- आशुतोष कुमार



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

