पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 महिला T-20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार की टीम आज चेन्नई के लिए रवाना हो गई। यह टूर्नामेंट 1 से 8 अक्टूबर तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बिहार की टीम कुल पाँच मैच खेलेगी।
टीम का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ एस एस एन ग्राउंड, चेन्नई में होगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारीयों ने टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर खिलाड़ी प्रतिनिधि पुरुष पवन कुमार, सीईओ मनीष राज, और अध्यक्ष के निजी सचिव मधु शर्मा मौजूद थे।
टीम की सूची:
- खुशी गुप्ता (कप्तान)
- अक्षरा गुप्ता
- अनन्या तिवारी
- नंदनी यादव
- अंजलि पंडित
- दीपा कुमारी
- ममता कुमारी पटेल
- खुशबू कुमारी
- पुष्पांजलि कुमारी
- बेबी रोजी
- जुली कुमारी
- रिशु कुमारी
- अर्पणा कुमारी
- सागरिका कुमारी
- हर्षित मिश्रा
सपोर्ट स्टाफ:
- कोच: सुमित कुमार
- फिजियो: मिस सोनाली
- ट्रेनर: अमित कुमार एवं श्वेता सिंह
- टीम मैनेजर: अनु कुमारी