धनबाद क्रिकेट संघ के वार्षिक समारोह में झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह विशेष समारोह धनबाद क्लब के ऑडिटोरियम में 22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
समारोह के दौरान 2023-24 सत्र के विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंटों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, इस वर्ष के ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भी घोषित किए जाएंगे। सीनियर पुरुष वर्ग में कोनैन कुरैशी, सीनियर महिला वर्ग में दुर्गा मुर्मू, जूनियर पुरुष वर्ग में सिद्धार्थ सिन्हा, और जूनियर महिला वर्ग में अनंदिता किशोर को ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन में धनबाद क्रिकेट संघ के सभी अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे। समारोह के दौरान क्रिकेट की उत्कृष्टता को मान्यता देने के साथ ही, खिलाड़ियों और टीमों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाएगा।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


