AFG vs NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच बारिश के कारण बिना किसी गेंद के फेंके रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमों के मुख्य कोचों ने गहरा अफसोस जताया। अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट और न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच के रद्द होने के लिए केवल मौसम को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मॉनसून के मौसम में मैच की योजना बनाना हमेशा जोखिम भरा होता है।
मॉनसून के कारण खेल हुआ बाधित
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खराब मैदान और लगातार हो रही बारिश ने खेल की पूरी योजना पर पानी फेर दिया। मैदान को खेलने के लिए उपयुक्त बनाने में प्रशासन की कोशिशें नाकाम रहीं। यह आठवीं बार था जब किसी टेस्ट मैच को बिना किसी खेल के रद्द करना पड़ा है।
ट्रॉट की निराशा, चुनौती से पीछे हटने का अफसोस
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा, “हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए बहुत उत्साहित थे और हमें इस चुनौती का सामना करने का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन, दुर्भाग्यवश मौसम ने खेल बिगाड़ दिया और हमें खेलने का मौका नहीं मिला। इस समय (मॉनसून) में टेस्ट मैच खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।” ट्रॉट ने मैदान की सुविधाओं पर भी निराशा व्यक्त की और कहा कि इस मौसम में इतनी ज्यादा बारिश होना अप्रत्याशित था।
न्यूजीलैंड को भी गहरा झटका
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने भी कहा कि उनकी टीम भी बेहद निराश है क्योंकि यह मुकाबला उनके लिए आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयारी का हिस्सा था। स्टेड ने कहा, “यह हमारा अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच था और हम इसे लेकर बहुत उत्साहित थे। अफगानिस्तान पिछले कुछ विश्व कपों में हमारे अच्छे प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। इस टेस्ट से हम श्रीलंका और भारत के खिलाफ अपनी आगामी सीरीज़ के लिए खुद को तैयार करना चाहते थे।”
फाइनल की दौड़ में हैं कीवी टीम
गैरी स्टेड ने यह भी कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा, “हम वर्तमान में तीसरे स्थान पर हैं और फाइनल में पहुंचने के लिए हर टेस्ट मैच महत्वपूर्ण है। हम फिर से फाइनल में जगह बनाने के लिए बेताब हैं।”
मैदान की स्थिति के कारण हुआ खेल रद्द
दोनों कोचों ने कहा कि बारिश के कारण मैदान की स्थिति खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई थी। हालांकि पहले दो दिन धूप खिली रही, लेकिन मैदान की गीली स्थिति के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। स्टेड ने बताया, “बीते हफ्ते लगभग 1200 मिलीमीटर बारिश हुई है। भले ही दो दिन धूप निकली रही, लेकिन रात में आए तूफानों ने मैदान को बहुत गीला कर दिया, जिससे खेल संभव नहीं हो सका।”
वैकल्पिक सफेद गेंद खेल की भी हुई चर्चा
इस सवाल पर कि क्या कोई सफेद गेंद का मैच खेला जा सकता था, ट्रॉट ने बताया कि इस पर चर्चा की गई थी लेकिन मैदान की स्थिति को देखते हुए इसे संभव नहीं समझा गया। उन्होंने कहा, “हमने कुछ विकल्पों पर विचार किया था, लेकिन मैदान की हालत देखते हुए यह संभव नहीं हो पाया। साथ ही हमें खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना था क्योंकि न्यूजीलैंड का बड़ा दौरा आने वाला है।”
न्यूजीलैंड की अगली तैयारी
न्यूजीलैंड की टीम अब श्रीलंका के लिए रवाना होगी जहां 18 सितंबर से गॉल में उनका दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होगा। स्टेड ने कहा, “श्रीलंका में हमें पूरी तरह से अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए यह टेस्ट हमारे लिए एक महत्वपूर्ण तैयारी हो सकता था।”