Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Vinesh Phogat की अपील खारिज करने के बाद खेल पंचाट ने कहा- वजन बरकरार रखना विनेश की जिम्मेदारी थी

पेरिस ओलंपिक में फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की अपील पर खेल पंचाट (सीएएस) ने कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है।

सीएएस के तदर्थ पैनल ने 14 अगस्त को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया था, इस फैसले पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

सीएएस ने सोमवार को एक विस्तृत निर्णय प्रकाशित किया, जिसमें बताया गया कि विनेश की अपील क्यों खारिज कर दी गई। इसके मुताबिक, ‘‘ खिलाड़ी के लिए समस्या यह है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं। इसके लिए (ऊपरी सीमा) कोई छूट प्रदान नहीं की गई है। यह स्पष्ट रूप से खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह उस सीमा से नीचे रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई विवाद नहीं है कि आवेदक का वजन सीमा से अधिक था। उसका मामला यह है कि उसका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक था और इसकी छूट मिलनी चाहिये क्योंकि ऐसा पानी पीने और विशेष रूप से मासिक धर्म से पहले के चरण के दौरान हो जाता है।’’

विनेश को महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उनकी अपील पर निर्णय तीन बार स्थगन के बाद सुनाया गया। अपनी अपील में विनेश ने मांग की थी कि उन्हें क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गयी थी। भारत की 29 साल की खिलाड़ी के अयोग्य होने के बाद क्यूबा की पहलवान को फाइनल में खेलने का मौका मिला था। इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट ने जीता था।

Read More

बिहार अंडर-19 स्कूली सॉफ्टबॉल टीम घोषित, श्रेया रमेश व आदित्य को कमान

पटना, 21 जनवरी। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शांभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-19 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बालिका वर्ग की टीम की कमान श्रेया रमेश जबकि बालक वर्ग की कमान आदित्य कुमार यादव को सौंपी गई है।

खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने जीत की शुभकामना दी है। टीम 22 जनवरी की सुबह 11 बजे औरंगाबाद के लिए ट्रेन से रवाना होगी।

बालिका वर्ग : श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा ठाकुर, अनुष्का मिश्रा, सुभांगी शर्मा, शबनम सिंह, श्रुति प्रियो पूजा कुमारी, जूही कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, दीक्षा, औरोस्मिता सुलागना मंडली, निष्का राज, शिवानी कुमारी, भारती कुमारी, निभा कुमारी। कोच-शिखा सोनिया, मैनेजर-तन्नु प्रिया।

बालक वर्ग : राहुल कुमार, अंशु कुमार, राहुल राज, आयुष कुमार, आदित्य कुमार यादव (कप्तान), राजा प्रक्षित, उमंग कुमार, मो. सारिक अली, दिव्यांष रंजन, तरुण कुमार, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु सिंह, महेश शर्मा। कोच सह मैनेजर-प्रमोद कुमार।

Read More

बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम का ऐलान, जितेंद्र को मिली कमान; बड़हरिया में इंडिया ब्लू के खिलाफ 26 को होगा मुकाबला

सिवान: बाबा साहब गांधी मजनू हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बड़हरिया ब्लॉक मैदान पर इंडिया ब्लू और बिहार दिव्यांग टीम के बीच ऐतिहासिक मुकाबले की तैयारी पूरी हो चुकी है। बिहार टीम ने अपनी कमान जितेंद्र कुमार यादव को सौंपी है, जो सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के निवासी हैं। यह ऐतिहासिक मुकाबला 26 जनवरी के दिन खेला जाएगा गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस मैच का आयोजन किया गया है। जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी छक्के और चौके लगाते दिखेंगे। 

बिहार दिव्यांग की टीम इस प्रकार हैं:

1. जितेंद्र कुमार यादव (कप्तान)
2. मुकेश कुमार
3. अनंत पांडेय
4. धर्मेंद्र साह
5. रोहित चौहान
6. आशिक हुसैन
7. रजनीश कुमार
8. टुनटुन कुमार
9. विनय कुमार
10. अभिराज कुमार
11. कमलेश कुमार
12. सोनू कुमार

बिहार टीम में खिलाड़ियों का चयन उनके शानदार प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के आधार पर किया गया है। कप्तान जितेंद्र कुमार यादव का अनुभव और नेतृत्व क्षमता टीम को मजबूती प्रदान करेगी।

कप्तान जितेंद्र ने कहा, “हमारी टीम के सभी खिलाड़ी जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मुकाबला न केवल हमारी टीम बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है।”

यह टूर्नामेंट दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और समाज में समानता का संदेश देने का एक प्रयास है। टूर्नामेंट का आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और हौसले को सम्मानित करने के लिए किया गया है।

इंडिया ब्लू और बिहार दिव्यांग टीम के बीच यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और प्रेरणादायक साबित होगा।

Read More

कासा पिकोला स्कूली क्रिकेट लीग के लिए टीमें घोषित

पटना, 20 जनवरी। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली तीन टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है।

यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित कुल चार सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। भाग लेने वाली टीमों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में द्वारा प्रायोजित किया गया है। आदित्य दबंग को आदित्या यूनिवर्सिटी, आंजिक्य बांबर्स को अंजिक्या डीवी पाटिल यूनिवर्सिटी और वीजीयू थंडरबोल्ट की विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित किया गया है।

टीम इस प्रकार है
आदित्या दबंग : सौरभ चौधरी, पीयूष कुमार , अदम्य वर्धन, अभिजीत कुमार, अनुज कुमार, आयुष कुमार, आयुष कुमार केसरी, अमित कुमार, अजीत कुमार, आयुष रंजन, प्रशांत कुमार, रेयांश केशरी, अर्णव कुमार, अनुज कुमार, अयान रितेश सिन्हा (कप्तान)।

वीजीयू थंडरबोल्ट : समर प्रताप सिंह, सार्थक कुमार, अजीत सोरेन, करण सिंह, राज राय, आशीष कुमार, नमन राज, आयुष राज, संकु कुमार (कप्तान), आर्यन राज, मयंक कुमार, यश राज, रौनिक कुमार,शौर्या प्रताप सिंह, उज्ज्वल कुमार।

अजिंक्या बांबर्स : अमन कुमार, सम्राट देव सिंह, प्रिंस कुमार राज, समर कुमार, अबू साफवान, अर्थव सिंह, आदर्श कुमार सिंह, कार्तिक चौधरी, शुभ श्लोक, अंश राज, साहिल आलम, उत्कर्ष राज, अस्तित्व चंद्रा, अयांश कुमार, अनिकेत प्रकाश (कप्तान)

Read More

नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग में पटना की खुशी ने सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

20 से 21 जनवरी 2025 तक पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पटना, बिहार की खुशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

खुशी ने स्नैच में 75 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाते हुए कुल 167 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य को गर्वित किया है।

इस अवसर पर बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, महासचिव उपेंद्र कुमार और संघ के सभी सदस्यों ने खुशी, उनके कोच रॉकी कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संघ ने विश्वास जताया कि खुशी आने वाले दिनों में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बिहार का परचम लहराएंगी।

खुशी की इस उपलब्धि पर राज्य सरकार और खेल जगत ने भी सराहना व्यक्त की है। उनकी मेहनत और लगन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.