पटना: दीन दयाल क्रिकेट अकादमी में आयोजित एक समारोह में, प्रथम दीन दयाल मेमोरियल अंडर 16 अन्तर स्कूल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में दी अर्थ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल भेंगरा, सिविल इंजीनियर मनोज सिंह, पवन कुमार सिंह, और शिवम् कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी का अनावरण किया।
आयोजना समिति के सचिव पवन कुमार ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 24 स्कूल टीमों के बीच खेली जाएगी। विजेता टीम को आकर्षक इनाम और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता 05 सितंबर 2024 से अंशुल क्रिकेट ग्राउंड, पटना में लाल गेंद से खेली जाएगी।
टीमें अपनी भागीदारी के लिए 9142428167 और 9060933691 पर संपर्क कर सकते हैं। टीमों का चयन लॉट्री के आधार पर किया जाएगा और पंजीकरण की अंतिम तिथि 02 सितंबर 2024 है।
यह टूर्नामेंट युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके खेल कौशल को निखारने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


