पटना, 1 अगस्त। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल में सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 24 अगस्त से दो दिवसीय सिपाही भगत मेमोरियल अंडर-15 बालिका व बालक इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर अमन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल सीबीएसई और आईसीएसई से संबंद्धता प्राप्त पटना के स्कूलों को इंट्री दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख होगी।
स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने बताया कि मैचों का आयोजन दो कोर्ट पर होगा। मैचों का संचालन पैनल रेफरी करेंगे। उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, राइजिंग स्टार ऑफ द टूर्नामेंट, अटैकर ऑफ द टूर्नामेंट और डिफेंडर आौफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिये जायेंगे। एक अवार्ड फेयर प्ले टीम का भी होगा।