जमशेदपुर: लोयोला स्कूल की मेजबानी में 25वीं सीआईएससीई क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2024 में बिहार और झारखंड के 18 स्कूलों ने भाग लिया। जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें संत जेवियर्स हाई स्कूल के अंडर-14 के बालकों की श्रेणी इस चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन रही। गुलमोहर हाई स्कूल की प्रिंसिपल और एएसआईएससी जोनल कोऑर्डिनेटर प्रीति सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।
लोयोला स्कूल के प्राचार्य विनोद फर्नांडिस ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद सीआईएससीई ध्वज को औपचारिक रूप से फहराया गया, जो आधिकारिक तौर पर चैंपियनशिप के उद्घाटन का प्रतीक था। सभी प्रतिभागियों ने पूरे आयोजन के दौरान निष्पक्ष खेल और सत्यनिष्ठा के लिए प्रतिबद्ध होकर खेल भावना की शपथ ली।
श्रेष्ठ भारद्वाज ने दो स्वर्ण, एक रजत पदक और जीते
प्रनील अनुष्टुभ ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता
रेहान इमाम ने अंडर-14 बालक वर्ग में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता।
अंडर-17 बालक वर्ग में मितुल कुमार ने तीन कांस्य पदक जीते।
सभी टीम को और अन्य सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई
प्रधानाचार्य, के. पी. डोमिनिक संत जेवियर हाई स्कूल पटना
इस अवसर पर जेसवीट (JAAI ) एल्युमनी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नील मणि रंगेश ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और पुरस्कार भी वितरण किया।
वहीं संत जेवियर हाई स्कूल के शारीरिक शिक्षक योगेंद्र प्रसाद दुबे के सफल नेतृत्व में खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपने स्कूल को अंडर 14 के विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार जीतते हुए अपने स्कूल को विजेता बनाया।