KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने फाइनल में जगह बनाई, ओलंपिक से किशोर जेना हुए बाहर

Neeraj Chopra

Paris Olympics 2024: गत चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को यहां ग्रुप बी क्वालीफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई लेकिन किशोर जेना बाहर हो गए। ग्रुप बी क्वालीफिकेशन में सबसे पहले थ्रो करने उतरे नीरज ने 89.34 मीटर से सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ अगस्त को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। नीरज ने ग्रुप ए और बी दोनों में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

ग्रुप बी से ग्रेनाडा के पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (88.63 मीटर), राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम (86.59 मीटर), ब्राजील के लुईस मॉरीसियो डा सिल्वा (85.91 मीटर) और मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर (84.13 मीटर) ने भी भाले को 84 मीटर से अधिक दूर फेंककर सीधे फाइनल में जगह बनाई।

भारत के किशोर जेना हालांकि ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में 80.73 मीटर के प्रयास से नौवें और कुल 18वें स्थान पर रहे और शीर्ष 12 खिलाड़ियों में जगह बनाकर फाइनल में प्रवेश करने के नाकाम रहे।

ग्रुप ए और बी क्वालीफिकेशन के बाद 84 मीटर या इससे अधिक का थ्रो करने वाले सभी खिलाड़ी या दोनों ग्रुप से शीर्ष 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जेना ने अपने पहले प्रयास में भाले को 80.73 मीटर की दूरी तक फेंका लेकिन अपने दूसरे प्रयास में फाउल कर गए। उन्होंने अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में भाले को 80.21 मीटर की दूरी तक फेंका।

जर्मनी के जूलियन वेबर अपने पहले ही प्रयास में 87.76 मीटर के प्रयास से ग्रुप ए में शीर्ष पर और कुल तीसरे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। ग्रुप ए से कीनिया के पूर्व विश्व चैंपियन जूलियस येगो (85.97 मीटर), तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकुब वालडेच (85.63 मीटर) और फिनलैंड के टोनी केरानेन (85.27 मीटर) ने भी सीधे फाइनल में जगह बनाई।

गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज ने 87.58 मीटर के प्रयास के साथ तोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था। नीरज का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डाइमंड लीग में रजत पदक जीतने के दौरान किया था। यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।

नीरज अब फाइनल में ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवां पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। अगर वह खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।

ओलंपिक की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में अभी तक एरिक लेमिंग ( स्वीडन, 1908 और 1912), जोन्नी माइरा ( फिनलैंड, 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी ( चेक गणराज्य, 1992 और 1996 ) और आंद्रियास टी ( नॉर्वे, 2004 और 2008 ) की ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव कर पाए हैं।

Read More

बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कैंप इंचार्ज बने पटना के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार, 11 को जहानाबाद में लगेगा खिलाड़ियों का कैंप

बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट टीम आगामी नेशनल टूर्नामेंट के लिए कुल्लू रवाना होगी। बिहार के खिलाड़ियों के लिए 11 सिंतबर को जहानाबाद में कैंप का आयोजन किया जाएगा। 11 सितंबर को 11:00 बजे जहानाबाद में सभी खिलाड़ियों को रिपोर्ट करना है।

इस कैंप के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पहचान और दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। चयनित खिलाड़ियों को अपने साथ फोटो, आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ गर्म कपड़े लाना होगा।

इस कैंप की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी पटना जिला के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार को सौंपी गई है। प्रभात कुमार के नेतृत्व में कैंप की व्यवस्था और प्रबंधन की जाएगी, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी चयनित खिलाड़ी समय पर और सही तरीके से कैंप में शामिल हों।

प्रभात कुमार ने कहा, “हम पूरी कोशिश करेंगे कि कैंप सफल और सुगम हो। खिलाड़ियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।”

Read More

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की, ऋषभ पंत की 2 साल बाद हुई टीम में वापसी

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में रिषभ पंत की वापसी हुई है, जो दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद टेस्ट क्रिकेट से दूर थे। हालांकि, मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि वे अभी भी एंकल सर्जरी से उबर रहे हैं।

टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए चुना गया है। इसके अलावा, केएल राहुल की भी वापसी हुई है, जो इंग्लैंड सीरीज के बाद एक टेस्ट के बाद बाहर हो गए थे। इंग्लैंड सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले अक्षर दीप को भी टीम में जगह मिली है।

पिछली टीम से राजत पाटीदार, केएस भरत, देवदत्त पड्डीकल और मुकेश कुमार को बाहर किया गया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की अगुवाई में तेज गेंदबाजी आक्रमण की उम्मीद की जा रही है, जबकि स्पिन विभाग में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं।

भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत (wk),ध्रुव जुरेल (wk), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

Read More

DPL 2024: नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने जीता महिला दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब, उपासना यादव के शतकीय पारी से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 10 रनों से हराया

रविवार को महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) के फाइनल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 10 रन से हराकर इस लीग का पहला खिताब अपने नाम किया। इस मैच की खास बात रही उपासना यादव की ऐतिहासिक शतकीय पारी, जिसने न सिर्फ मैच की दिशा बदल दी बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में भी एक नया मील का पत्थर स्थापित किया।

उपासना ने अपनी नाबाद 114 रन की पारी में 67 गेंदों का सामना किया और टीम को तीन विकेट पर 179 रन तक पहुंचाया। इस शानदार पारी के साथ ही उपासना टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने मैच में कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें आठ विकेट पर 169 रन पर रोक दिया। तनीषा सिंह की 40 गेंद में खेली गई 72 रन की आक्रामक पारी के बावजूद, सुपरस्टार्स टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पाई।

इस जीत के साथ नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने न केवल डीपीएल का पहला खिताब जीता, बल्कि उन्होंने एक यादगार मैच के साथ क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में भी जगह बना ली। टीम की इस जीत और उपासना यादव की ऐतिहासिक पारी ने इस टूर्नामेंट को विशेष बना दिया है और यह क्रिकेट के प्रति उत्साह और समर्पण का एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत करता है।

संक्षिप्त स्कोर: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में 179/3 (उपासना यादव 114*, आयुषी सोनी 31; आरती कुमारी 2-34) ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 20 ओवरों में 169/8 (तनिषा सिंह 72, रिया सोनी 23; सोनी यादव 2-26) को 10 रनों से हराया.

Read More

Moeen Ali: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ खेले थे अपना आखिरी मैच

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मोईन ने संन्यास की घोषणा कर दी। मोईन ने अपने करियर का आखिरी मैच भारत के खिलाफ टी20 2024 के सेमीफाइनल में खेला था।

अली ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं 37 साल का हूं और इस महीने की ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए चयनित नहीं किया गया। मैंने इंग्लैंड के लिए बहुत क्रिकेट खेली है। अब नई पीढ़ी का समय है। यह समय सही लगा। मैंने अपना काम कर लिया है।”

मोईन ने 2014 में वेस्ट इंडीज के दौरे पर इंग्लैंड के लिए लिमिटेड फॉर्मेट क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपने 10 साल के करियर में 138 एकदिवसीय और 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया, 68 टेस्ट मैचों में 6678 रन, जिसमें आठ शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं, और गेंद से भी उन्होंने 366 विकेट लिए।

अली ने कहा, “मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं। जब आप इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू करते हैं, तो आप नहीं जानते कि कितने मैच खेलेंगे। मेरे पहले कुछ साल टेस्ट क्रिकेट के बारे में थे। जब मोर्ग्स [ईयोन मोर्गन] ने वनडे क्रिकेट को संभाला, तो वह अधिक मजेदार था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही सही मायने में क्रिकेट है।”

अली ने यह भी बताया कि वह फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट जारी रखेंगे और भविष्य में कोचिंग में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। वर्तमान में, वह CPL 2024 में गयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं। अली पिछले वर्ष आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए, SA20 में जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के लिए और BPL में चटगांव वाइकिंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.