पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटी के गठन के बाद इसके कार्यालय की भी शुभारंभ की गई। कार्यालय का उद्धाटन युवा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव ने किया। इस दौरान अभिमन्यु यादव ने कहा खेल को आगे बढ़ाने के लिए जो सहयोग होगा हमलोग उसको पूरा करेंगे, जिससे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मिले और खेल की दुनिया में वो अपना नाम रौशन करें। इसके अलावा ए.आर प्रोडक्शन का भी शुभारंभ हुआ।
वहीं उद्धाटन के दौरान सचिव ऋषि राज ने कहा कि हम जल्द ही पटना में टेनिस बॉल क्रिकेट का नेशनल करवाने वाले है। जिसके लिए बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन एवं टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया से बातचीत भी चल रही है। इसकी रूपरेखा तैयार करके जल्द ही खिलाड़ियों को और मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान पटना जिला के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा पिंकू, चेयरमैन उज्जवल कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष करण राज, सचिव ऋषि राज, कोषाध्यक्ष याशिका चंद्रा, अनिकेत राज, अर्जुन आदित्य एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा भोजपूरी इंडस्ट्री के तमाम कलाकार भी मौजूद रहें।