Legends League Cricket में बिहार के स्टार लेग स्पिनर समर कादरी (Samar Quadri) को गुजरात जायंट्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा है। इस लीग अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, विदेशी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा। इस लीग में हाल में ही संन्यास लिए भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और दिनेश कार्तिक भी खेलते दिखाई देंगे।
लीग की शुरुआत 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगी। इस साल की प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 25 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर में खेला जाएगा। ये एलएलसी का तीसरा सीजन होगा।
यह लीग जोधपुर, सूरत और जम्मू से होते हुए श्रीनगर जाएगी। श्रीनगर में 40 साल बाद किसी क्रिकेट मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। जहां हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से इस टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। फाइनल मुकाबला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगा।
समर कादरी ने 16 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था। समर ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में झारखंड और बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब समर लीजेंड लीग में खेलते दिखाई देंगे। जहां गुजरात की टीम ने 25 लाख में उन्हें अपने साथ जोड़ा है।
समर कादरी ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 157 विकेट चटकाए थे। उसके अलावा लिस्ट ए मैचों के 18 मैच में 19 और टी 20 के 17 मैच में 14 विकेट चटकाए थे। समर से एक बार फिर से पहले के तरह की प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह अपनी शानदार खेल क्षमताओं से अपनी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे और अपने टीम को जीत दिलाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करेंगे।
इस लीग की आयोजन से क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से पुराने क्रिकेट सितारों के खेल देखने का मौका मिलेगा, जो क्रिकेट के रंगीन दिनों को ताजा करेगा।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


