जहानाबाद- कौशल्या देवी अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 25 अगस्त से जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे। इसकी जानकारी गुरुकुल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के ऑनर कुमारी अर्चना ने दी।
उन्होंने बताया कि जिले से अधिकृत इस टूर्नामेंट में बिहार के अलग-अलग जिलों से कुल 16 टीमें भाग लेगी। जिसके लिए एक टूर्नामेंट कमिटी भी बनाई गई है। सभी टीमों को 3 लीग मैच मिलेंगे। पिच क्योरेटर के रूप मंजीत शर्मा और मो•आमिर रहेगें। अंपायर की भूमिका में जिला स्तरीय अंपायर शशि सिंह और श्रीकांत शर्मा जी होंगें एवं ऑन लाईन स्कोरर की भूमिका सुरुचि शर्मा निभायेगी।
इस टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क मात्र छह हजार रखी गई है। गुरुकुल स्पोर्ट्स फाउंडेशन इस टूर्नामेंट में विनर और रनर टीम को आकर्षक इनाम के साथ साथ कैश प्राइज भी देगी। खिलाड़ियों के लिए टर्फ विकेट पे खेलने के साथ साथ हर एक मैच में ईनाम रखी गई है। अगर कोई टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती है तो वो इस 8340573632 नम्बर पे सम्पर्क कर सकते हैं।