KRIDA NEWS

Jay Shah आईसीसी चेयरमैन बने तब कौन संभालेगा बीसीसीआई का सचिव पद ? आईसीसी में नामांकन दाखिल करने के लिए बचे है कुछ घंटें

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) अगले आईसीसी चेयरमैन के रूप में चुने जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर जय शाह अपना नाम आईसीसी चेयरमैन के लिए देते हैं तब बोर्ड के 16 में से 15 सदस्य उनका समर्थन जरूर करेंगे। लेकिन जय शाह की तरफ से कोई स्पष्टता नहीं आई है कि वो आईसीसी चेयरमैन के लिए अपना नामांकन कर रहे हैं।

ऐसे भी जय शाह को इस बारे में सोचने के लिए महज 96 घंटे से भी कम का समय है। अगर वो आईसीसी चेयरमैन के लिए अपना नामांकन दाखिल करते हैं तब बीसीसीआई का सचिव कौन होगा। उनका जगह कौन लेगा यह देखने वाली बात होगी। बीसीसीआई के सचिव के रूप में लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा होने में अभी 1 साल बाकी है। ऐसे में वो क्या आईसीसी के चेयरमैन पद पर नामांकन करेंगे?

नया आईसीसी चेयरमैन एक दिसंबर को कार्यभार संभालेगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। अब देखना होगा कि जय शाह अपना नामांकन दाखिल करते हैं या नहीं।

Read More

करुणा क्रिकेट अकादमी ने हासिल की बड़ी जीत, पटना क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया

पटना: स्थानीय पटना के एक मैदान में पटना क्रिकेट अकादमी और करुणा क्रिकेट अकादमी के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में करुणा क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित ओवरों में 173 रन बनाए। टीम की ओर से सनी, समीर वारसी और देवनजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। सनी ने 35 गेंदों में 25 रन, समीर वारसी ने 31 गेंदों में 35 रन और देवनजीत ने 64 गेंदों में 75 रन की धमाकेदार पारी खेली।

करुणा क्रिकेट अकादमी की ओर से पंड्या, सचिन और लक्ष्मी ने उम्दा गेंदबाजी की। पंड्या ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि लक्ष्मी ने 5 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं सचिन ने भी 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी करुणा क्रिकेट अकादमी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की ओर से आरभ ने 40 गेंदों में 63 रन, शुभम ने 52 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी की यह जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई।

Read More

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार की टीम घोषित, वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार की सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बिहार की टीम इस बार प्लेट ग्रुप में है। उम्मीद है कि इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करके बिहार की टीम एलीट ग्रुप मे जगह बनाने को देखेगी।

टीम की कमान साकिबुल गनी को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी निभाएंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिल रहा है। बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 15 अक्टूबर से बिहार के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले दो मुकाबले के लिए बिहार की टीम

पियूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहरुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज़ खान, साकिब हुसैन, रघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार।

टीम के सहयोगी स्टाफ में विनायक सामंत (मुख्य कोच), कुमार मृदुल (सहायक कोच), डॉ. हेमेन्दु कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) और गोपाल कुमार (एस एंड सी कोच) शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को बीसीए द्वारा नियुक्त किया गया है।

Read More

विमला देवी मेमोरियल U-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएबी ने आईडब्ल्यूएस को 10 विकेट से रौंदा

पटना, 12 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर रविवार को विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में आईडब्ल्यूएस पर मेजबान सीएबी की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.

आईडब्ल्यूएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम के गेंदबाजों के आगे आईडब्ल्यूएस का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत हुआ। उपरी क्रम के सभी बल्लेबाज दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सकें। आईडब्ल्यूएस की ओर से मोहन सिंह ने 17 और अमित क्रिकेट ने नाबाद 18 रन बना सके। पूरी टीम 21 ओवर में विकेट प 82 रन ही बना सकी।

जवाब में खेलने उतरी सीएबी की टीम ने लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। सीएबी के लिए कप्तान आर्यन सिन्हा व श्रेष्ठ सुमन ने नाबाद 24—24 रन बनाए। विजेता टीम के कप्तान आर्यन सिन्हा को सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

आईडब्ल्यूएस : 21 ओवर में आठ विकेट पर 82 रन, मोहन सिंह 17, अमन क्रिकेट नाबाद 18, अतिरिक्त 35, विकेट— आर्यन सिन्हा 1/25, दक्ष राज 2/05, हर्षित 1/06, शुभम 1/08, राहुल कुमार 1/23। सीएबी: 8.5 ओवर में बिना नुकसान के 83 रन, आर्यन सिन्हा नाबाद 24, श्रेष्ठ सुमन 24, अतिरिक्त 35.

Read More

कर्नल. सी.के. नायडू ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार अंडर-23 की टीम घोषित, आकाश राज को सौंपी गई कमान

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी कोल. सी.के. नायडू ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार अंडर-23 टीम की घोषणा की है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

टीम की कप्तानी पटना के आकाश राज को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान के रूप में बेगूसराय के पृथ्वी राज को जिम्मेदारी दी गई है। टीम में विभिन्न जिलों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने-अपने स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन किया है।

घोषित टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं –
आकाश राज (कप्तान, पटना), पृथ्वी राज (उपकप्तान, बेगूसराय), प्रशांत कुमार (गोपालगंज), नमन गौरव (नालंदा), फहीम अनवर (विकेटकीपर, सीवान), जयन्त गौतम (बेगूसराय), वासुदेव पी.डी. सिंह (मुजफ्फरपुर), दीपक कुमार (नवादा), आर्यन राज (गोपालगंज), हर्षित आनंद (खगड़िया), सुमन कुमार (समस्तीपुर), आदित्य राज (मधुबनी), आदित्य कुमार (बांका), सूरज कश्यप (पटना), सुधांशु कुमार (बेगूसराय) और बदाल कनौजिया (पूर्वी चंपारण)।

टीम के सहयोगी स्टाफ में पवन कुमार (मुख्य कोच), रोशन राज (सहायक कोच), डॉ. कुंदन कुमार (फिजियोथेरेपिस्ट) और अखिलेश शुक्ला (एस एंड सी कोच) शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में सोनू कुमार झा को बीसीए द्वारा नियुक्त किया गया है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.