आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के आयोजन के लिये करीब सात करोड़ डॉलर (7 Crore Dollar) के बजट को मंजूरी दी है। आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी की वित्त और वाणिज्य समिति ने बजट को मंजूरी दी ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ अनुमानित बजट करीब सात करोड़ डॉलर का है और सिर्फ 45 लाख डॉलर अतिरिक्त खर्च के लिये आवंटित किये गए हैं ।’’
कुल बजट और अतिरिक्त खर्च रकम को लेकर आईसीसी की पिछली बैठक में काफी अटकलें थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो कुछ मैच अन्यत्र कराने के लिये बैकअप कोष रखा जायेगा । सूत्र ने कहा कि इसके लिये 45 लाख डॉलर काफी कम हैं ।