Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

सिपाही भगत मेमोरियल इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट का शानदार आगाज

पटना, 24 अगस्त। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में सिपाही भगत फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय सिपाही भगत मेमोरियल बालिका व बालक इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन के मुकाबले में सिपाही भगत फाउंडेशन, संत टेरेसा की टीमों ने दोनों वर्गों में जीत हासिल की।

टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर किया और उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के सीओओ अमन कुमार ने इस प्रतियोगिता की प्रतिभागी टीम और आयोजकों को अपनी शुभकामना दी।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुआ। राष्ट्रगान के बाद सबों ने सिपाही भगत के तैल चित्र पर पुष्प समर्पित देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आकर्षक मार्च पास्ट हुआ जिसमें अतिथियों ने प्लेयरों का अभिवादन स्वीकार किया। मार्च पास्ट की शुरुआत स्कूल के स्पोट्र्स हेड करणधीर शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया। उद्घाटन के अवसर पर स्कूल के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने बुके, स्मृति चिह्न और शॉल समर्पित कर किया।

इस मौके पर मिडिल विंग के कॉर्डिनेटर पूनम पांडेय, प्राइमरी विंग के कार्डिनेटर नुपुर, प्री प्राइमरी विंग के कॉर्डिनेटर मोमिता सेन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। पूरा कार्यक्रम सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ। बालिका वर्ग में अंडर-15 और बालक वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में खेले जा रहे मुकाबले।

टूर्नामेंट के परिणाम
बालिका वर्ग अंडर-15 : मदर इंटरनेशनल ने ओपन माइंड ए बिरला स्कूल को 1 पारी 4 अंक, संत टेरेसा ने रेडिएंट स्कूल को 1 पारी 6 अंक, इंदिरापुरम स्कूल ने बीडी पब्लिक स्कूल को 1 पारी 4 अंक, सिपाही भगत फाउंडेशन ने पटना दून स्कूल को 1 पारी व 10 अंक से हराया।

बालक वर्ग अंडर-17 : संत टेरेसा ने लीड्स इंटरेनशनल स्कूल को 15 अंक, क्राइस्ट चर्च ने बीडी पब्लिक स्कूल को 1 अंक और सिपाही भगत फाउंडेशन ने पटना दून स्कूल को 1 पारी व 7 अंक, संत टेरेसा से रेडिएंट स्कूल को 1 पारी 13 अंक, ओपन माइंडन ए बिरला स्कूल, दानापुर ने त्रिभुवन स्कूल को 1 पारी 1 अंक से पराजित किया।

Read More

शैलेंद्र कुमार स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट 2 मार्च से

पटना: आगामी 2 मार्च से पटना में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 30-30 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Read More

क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: ट्रांफेट और करुणा क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की जीत

पटना, 21 फरवरी: क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी और करुणा क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबलों में विपक्षी टीमों को मात दी।

पहला मैच: ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी बनाम VKS क्रिकेट अकादमी

पहले मैच में VKS क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रोहित कुमार ने 81 रन और आयुष कुमार ने 66 रनों की शानदार पारी खेली।

जवाब में VKS क्रिकेट अकादमी की टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। VKS की ओर से आलोक ने 21 और अंश ने 20 रन बनाए। ट्रांफेट के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें आयुष कुमार ने 3 विकेट झटके। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आयुष कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

दूसरा मैच: करुणा क्रिकेट अकादमी बनाम YCC क्रिकेट अकादमी

दूसरे मैच में YCC क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। YCC की टीम 25 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आर्यन कुमार ने 28 और राज आर्यन ने 15 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रतीक सिन्हा ने 4 विकेट और रौनक ने 2 विकेट झटके।

करुणा क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अविनाश ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि प्रियांशु ने 14 रन बनाए। YCC की ओर से अभिज्ञान और राज कुमार ने 1-1 विकेट लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए करुणा क्रिकेट अकादमी के प्रतीक सिन्हा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Read More

कासा पिकोला स्कूली क्रिकेट लीग के लिए तीन और टीमें घोषित

पटना: टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली तीन और टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके पहले 6 टीमों की घोषणा की गई है।  

यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित कुल चार सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। भाग लेने वाली टीमों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में द्वारा प्रायोजित किया गया है।

मानव रचना लायंस टीम को मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, जीएनआईओटी ब्लास्टर टीम को ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा और आर आई टी चैंपियंस टीम को आर आई टी रुड़की, रुड़की द्वारा प्रायोजित किया गया है।

मानव रचना लायंस : दीपक कुमार, हर्षित सिन्हा (विकेटकीपर), आयुष्मान सिंह (विकेटकीपर), प्रत्यूष राज, श्रवण कुमार, प्रिथिवेश रंजन, आकाश कुमार, हर्षित शर्मा, युवराज, अर्चित खराडे, रोहित कुमार झा, मिहिर कुमार, अमन कुमार, आदर्श आनंद, रुद्रांश राय।

जीएनआईओटी ब्लास्टर : करण कुमार, रवि कुमार (विकेटकीपर), वैभव राज, विशाल कुमार, ईशान राज श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, पीयूष रंजन, सौभाग्य मिश्रा, आरव शर्मा, प्रेम कुमार, स्वजीत दक्षत, अर्णव राज, आयुष्मान जैन, आशीष कुमार, उज्ज्वल कुमार।

आरआईटी चैपियंस : अनमोल तिवारी, सोहन श्रीवास्तव, अंकुश यादव, अंशु कुमार, समर प्रताप सिंह, रक्षित सिंह, विराट वैभव, प्रिंस कुमार, अगस्तय कुमार, हुजाफिया अनहलकू, सम्राट सात्विक, प्रिंस सिंह, पीयूष कुमार, आर्यन सिंह, आदित्य राज (कप्तान)

Read More

46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम घोषित, अंकित सिंह को सौंपी गई कमान

पटना: आगामी 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार सॉफ्टबॉल संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने टीम का ऐलान किया। इस अवसर पर संघ के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू और रणधीर कुमार मौजूद रहे।

टीम चयन की घोषणा के दौरान संघ के पूर्व सचिव मधु शर्मा और संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

बिहार पुरुष सॉफ्टबॉल टीम

अंकित सिंह (कप्तान), सौरव कुमार (उपकप्तान), प्रमोद कुमार, विष्णु कुमार रंजन, मोनू कुमार, संजीत कुमार, आदित्य यादव, उमंग कुमार, वसीम राजा, ए. एस. गौरव, आर्यन राज, अगस्त्य प्रताप, हर्ष राज, आदित्य कुमार, सुजल राज। प्रशिक्षक: बिपिन कुमार, मैनेजर: राजेश कुमार चिन्टू। 

बिहार सॉफ्टबॉल टीम के चयन के बाद सभी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि बिहार टीम इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.