पटना में 4 अगस्त को अण्डर वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में प्रथम अण्डर वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन राजेन्द्र नगर के चन्द्रगुप्त तरणताल में की गई। इसमें दो ग्रुप में तैराको ने भाग लिया। जिसमे महिला, बालक एवं पुरुष प्रतिभागी शामिल रहे। जिसमें 50 मी० और 100 मी० अण्डर वाटर प्रतियोगिता हुआ।
इस अवसर पर अण्डर वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा, सचिव राम विलास पांडेय और एनआईएस कोच अमित कुमार के साथ -साथ पंकज कुमार, उदय नारायण, शशांक कुमार, विभा कुमारी, हरि शंकर चौधरी, विनोद कुमार उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:-
पुरुष सीनियर वर्ग के 50 मी० में प्रथम स्थान गुलाम नबी आजाद (भागलपुर), द्वितीय स्थान मनीष कुमार (पटना), तृतीय स्थान रौशन कुमार (पटना)। वहीं जूनियर वर्ग के बालक में प्रथम स्थान अंकित कुमार (पटना), द्वितीय स्थान मोहित कुमार (पटना) और तृतीय स्थान यश राज (पटना) रहे।
महिला वर्ग में डॉ० श्यामा और सरिता सिंह एवं जूनियर बालिका वर्ग मे अंबालिका प्रसाद एवं जान्हवी ओझा रही। जबकि जुनियर 100मी० में प्रथम स्थान अंकित कुमार (पटना), द्वितीय स्थान मोहित कुमार (पटना) और तृतीय स्थान पर श्रेयांश यादव (पटना) रहे। इस प्रतियोगिता में स्टीरियो-फिन्स और स्नोर्कल का उपयोग किया जाता है।