डीएलसीएल (DLCL) ने एमसीए (मिशन क्रिकेटर्स एकेडमी) की स्थापना किया गया है। जिसमें खिलाड़ियों के लिए मुफ़्त आवासीय एवं प्रशिक्षण देने के लिए सभी कार्य एवं व्यवस्था संपन्न कर लिया गया है। इस एकेडमी में ग़रीब एवं किसान परिवार के खिलाड़ियों के लिये मुफ़्त आवासीय सुविधा के साथ मुफ़्त प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है।
डीएलसीएल चेयरमेन गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कई ऐसे मेधावी क्रिकेटर्स हैं जिनके पास टैलेंट तो है लेकिन वह उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सके, इसके लिए वह खर्च करने में सक्षम नहीं हैं। जिसके कारण उनका क्रिकेटर बनने का सपना या तो अधूरा रह जाता या फिर टूट जाता है।
दत्त ने बताया एमसीए (मिशन क्रिकेटर्स एकेडमी) में उच्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए अनुभवी कोच के साथ साथ आधुनिक उपकरणों का व्यवस्था किया गया है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए एक खिलाड़ी को एक बेड की व्यवस्था, खाने में संतुलित आहार, जिम की व्यवस्था, बोलिंग मशीन एवं कई अन्य आधुनिक उपकरणों का व्यवस्था किया गया है जो बिल्कुल मुफ़्त है, किसी भी खिलाड़ी से रहने के, खाने के, प्रशिक्षण, मैच एवं जिम के लिए कोई रक़म नहीं लिया जाएगा।
इच्छुक खिलाड़ी जॉइन करने के लिए अपना बायोडाटा 9810288775 पर व्हाट्सप अथवा dlcloffice@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।